Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PCS Promotion: योगी सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारि‍यों का IAS में क‍िया प्रमोशन, देखें ल‍िस्‍ट

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति दी है जिनमें 2008 और 2010 बैच के अधिकारी शामिल हैं। नियुक्ति विभाग ने केंद्रीय विभाग की अधिसूचना के बाद आदेश जारी किया। इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा का वरिष्ठ वेतनमान दिया गया है। पदोन्नत अधिकारियों की सूची में भानु प्रताप यादव विधान जायसवाल और कई अन्य शामिल हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति दे दी है। इनमें वर्ष 2008 व 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने भी पदोन्नति आदेश जारी कर दिया। इन अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान प्रदान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार की ओर से जारी आदेश में सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जय नाथ यादव, मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, सदस्य वक्फ न्याायधिकरण लखनऊ राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद रण विजय सिंह को आइएएस काडर में पदोन्नति मिल गई है।

    इसी प्रकार अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि तथा अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव विनोद कुमार गौड़ व विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हाथरस बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार, उप निदेशक मंडी योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय नीलम को वरिष्ठ वेतनमान में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner