Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2023: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार चलाती है मुफ्त कोचिंग, इस साल 20 अभ्यर्थियों का UPSC में हुआ चयन

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 02:53 PM (IST)

    मंगलवार को जब सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो इस कोचिंग का डंका बजा। इस वर्ष 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बीते साल 23 अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए थे। समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों में मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिन अभ्यर्थियों का चयन इस वर्ष हुआ है उसमें सुरभि श्रीवास्तव की 56वीं रैंक है।

    Hero Image
    यहां बेहतर ढंग से छात्रों की तैयारी विशेषज्ञों की देखरेख में कराई जा रही है।

     राज्‍य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। गरीब परिवारों के ऐसे मेधावी विद्यार्थी जो कोचिंग की महंगी फीस नहीं भर सकते, उनके लिए प्रदेश सरकार की अभ्युदय कोचिंग वरदान साबित हो रही है। यहां विद्यार्थियों को निश्शुल्क कोचिंग दी जाती है और बेहतर ढंग से उनकी तैयारी विशेषज्ञों की देखरेख में कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी का नतीजा है कि मंगलवार को जब सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो इस कोचिंग का डंका बजा। इस वर्ष 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बीते साल 23 अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए थे। समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी जिलों में मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिन अभ्यर्थियों का चयन इस वर्ष हुआ है उसमें सुरभि श्रीवास्तव की 56वीं रैंक है।

    इसे भी पढ़ें- योगी ने 19 दिनों में लगाया चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का अर्धशतक

    वहीं मनीष धर्वे की 257वीं, ऋषभ भट्ट की 363वीं, क्षितिज आदित्य शर्मा की 384वीं, मुद्रा रहेजा की 413वीं, शिवम अग्रवाल की 541वीं, जयविंद कुमार गुप्ता की 557वीं, अफजल अली की 574वीं, शशांक चौहान की 642वीं, प्रज्ज्वल चौरसिया की 694वीं, रूपम सिंह की 725वीं, मनीष परिहार की 734वीं, रजत यादव की 799वीं, मनोज कुमार की 807वीं, पवन कुमार की 816वीं, भारती साहू की 850वीं, श्रुति श्रवण की 882वीं, अंतरिक्ष कुमार की 883वीं, प्रद्युम्न कुमार की 941वीं और पिंकी मसीह की 948वीं रैंक आई है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर की नौशीन ने बिना कोचिंग के हासिल की 9वीं रैंक, बोलीं- लक्ष्य बनाकर करें पढ़ाई, न गिनें घंटे

    समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण का कहना है कि गरीब परिवारों के होनहार छात्र-छात्राओं के सपने को अभ्युदय कोचिंग की मदद से साकार किया जा रहा है।