लखनऊ में पुलिस चौकी के पास ढाई साल की बच्ची से हैवानियत, हालत गंभीर; एक बार फिर गश्त के दावे फेल
लखनऊ में एक बार फिर एक बच्ची से दरिंदगी की वारदात सामने आइ आई है। चंदन नगर पुलिस चौकी के पास आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे ढाई वर्षीय बच्ची अपने मां-बा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर एक बच्ची से दरिंदगी की वारदात सामने आइ आई है। चंदन नगर पुलिस चौकी के पास आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे ढाई वर्षीय बच्ची अपने मां-बाप के पास सो रही थी। इसी बीच अज्ञात दरिंदों ने उसे अगवा कर लिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया। जहां एक दिव्यांग व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी। उसने बच्ची के मां-बाप को जगाया, जो घटना स्थल से महज 50 मीटर दूर सो रहे थे। उन्हें क्या पता था कि उनकी लाडली के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है। बच्ची को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।
उन्नाव निवासी बच्ची के पिता के मुताबिक, वह कबाड़ का काम करते हैं और गर्भवती पत्नी, बेटी और ससुर के साथ रहते हैं। बीते कुछ दिनों से वह काम के बाद आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे परिवार के साथ सो रहे थे। बुधवार देर रात ढाई से तीन बजे के बीच जब वह अपनी ढाई वर्षीय बेटी के साथ सो रहे थे, तभी एक अज्ञात विकलांग व्यक्ति ने उन्हें जगाया और बताया कि उनकी बच्ची सड़क किनारे पड़ी हुई है। यह सुनते ही वह और उनकी पत्नी भागकर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ पाया।
उन्होंने तुरंत अपनी बेटी को उठाया और खून रोकने के लिए कुछ उपाय किया। बावजूद इसके खून नहीं बंद हुआ तो उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसकी हालत गंभीर है। डाक्टरों ने बच्ची को केजीएमयू रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमों को गठन किया गया है। दो टीमें लगातार सीसी कैमरे खंगाल रही है, ताकि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जा सके।
नाना बोले- दर्द से बेसुध हो गई बच्ची
घटनास्थल पर मौजूद नाना ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्ची को लेकर बैठे तो कमर के नीचे के हिस्से में खून रुक नहीं रहा था। दर्द से कराह रही थी। कपड़े से लपेटकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसका बहुत खून बह चुका था। उधर, डाक्टर ने कहा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में मल्टीपल इंजरी मिली हैं, जिसके चलते तत्काल सर्जरी की जरूरत है। इसी के चलते केजीएमयू ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद उसे पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भेजा गया है। वहां, डा. जेडी रावत की निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है।
पुलिस गश्त के सभी दावे फेल
पुलिस गश्त के नाम पर थाने की पुलिस चौराहे पर चेकिंग कर फोटो खिंचवाती है, फिर उसे सोशल मीडिया पर डालकर सो जाती है। आलमबाग इलाके में यह दूसरी घटना है। इससे पहले आलमबाग बस अड्डे से युवती को अगवा कर मलिहाबाद ले जाकर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। अब देखना होगा, इस घटना से उच्चाधिकारी कितना सबक लेते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।