Move to Jagran APP

रायबरेली में रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनें हुई प्रभावित, 13 के बदले रास्ते-छह निरस्त

रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त। हादसे के चलते 13 ट्रेनें प्रभावित।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 10 Oct 2018 10:02 AM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2018 04:27 PM (IST)
रायबरेली में रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनें  हुई प्रभावित, 13 के बदले रास्ते-छह निरस्त
रायबरेली में रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनें हुई प्रभावित, 13 के बदले रास्ते-छह निरस्त

रायबरेली(जेएनएन)। रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम के मुताबिक, हादसे में सात यात्रियों की मौत और लगभग 40 यात्री घायल हो गये हैं। इसके चलते 19 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने हादसे के जान‍कारी मिलते ही कई ट्रेनों का रूट बदला और कई निरस्‍त कर दी। वहीं, घटना में छह कोच पटरी से उतर गये, जिसके चलते दिल्‍ली और रायबरेली रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। हादसे के सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीमें फौरन पहुंची और राहत कार्य शुरू हुआ।

loksabha election banner

19 ट्रेनें हुई प्रभावित-

 

 निरस्त:

  • 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  • 14216 लखनऊ-इलाहाबाद गंगा-गोमती एक्सप्रेस।
  • 14210/14209 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  • 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर और 54378 बरेली प्रयाग पैसेंजर।
  • 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और 14123 प्रतापगढ़-कानपुर एक्सप्रेस।

रूट डायवर्जन:

  • 14512 सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-इलाहाबाद।
  • 14208 दिल्ली जंक्शन प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर- प्रतापगढ़।
  • 14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी।
  • 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस वाया वाया सुल्तानपुर (जो कि सुल्तानपुर में निरस्त कर दी जाएगी।) 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सुल्तानपुर से यात्रा प्रारंभ करेगी।
  • 14369 संगरौली-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस वाया डलमऊ-उन्नाव- लखनऊ-आलमनगर।
  • 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ।
  • 14215 इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस वाया ऊंचाहार-डलमऊ-उन्नाव-लखनऊ।
  • 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल वाया सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी।

ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार तड़के सुबह करीब छह बजे रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। रेल हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई यात्री जख्मी हो गए। इसके चलते अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुआ है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। अभी मुकम्मल राहत कार्य की व्यवस्था नहीं हो सकी है। हालांकि 100 डायल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। तीन शव बोगी के नीचे दबे मिले हैं। बाकी बोगियों को काटने की तैयारी हो रही है। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा घायल।

सुबह होते हुई मची चीखपुकार
हादसे के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। अच ानक से बोगियां पटरी से उतर गईं। देखते ही देखते चीखपुकार मच गई। आवाज सुनते ही आसपास के लोग फौरन मदद को दौड़ पड़े। उधर, मौके पर एनडीआरएफ की टीमें रवाना कर दी गई। स्थानीय पुलिस और ऐंबुलेंस भी मौके पर है। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है।
 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर: 

  • 05412-254145, 027-73677
  • 0612-2202290
  • 0612-2202291
  • 0612-2202292

Rly Phone No

  • 025-83288

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.