लखनऊ मेंं 41 निरीक्षकों के गैर जोन में तबादले के बाद 18 को मिली तैनाती, 12 हुए कार्यमुक्त
कई ऐसे इंस्पेक्टर राजधानी में अब भी लंबे समय से जमे हैं जिनका तबादला नहीं किया गया है। ट्रांसफर किए गए निरीक्षकों को आगरा वाराणसी प्रयागराज बरेली कानपुर और गोरखपुर जोन भेजा गया है। शनिवार को पुलिस आयुक्त ने खाली हुए थानों में नए इंस्पेक्टर को तैनात किया।

लखनऊ, जेएनएन। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शनिवार को 18 निरीक्षकों को अलग-अलग थानों की कमान सौंपी, वहीं शुक्रवार को प्रशासनिक आधार पर हटाए गए 12 निरीक्षकों को संबंधित जोन में ज्वॉइन करने के लिए कार्यमुक्त कर दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को डीजीपी एचसी अवस्थी ने राजधानी में बढ़ते अपराध पर नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद शुक्रवार देर रात में राजधानी में तैनात 41 निरीक्षकों का गैर जोन में तबादला कर दिया गया। सभी का स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया। इनमें अधिकांश निरीक्षक ऐसे हैं, जो लंबे समय से राजधानी में तैनात थे। हालांकि कुछ ऐसे भी निरीक्षकों का तबादला किया गया, जो हाल में ही लखनऊ में तैनात हुए थे।
यही नहीं कई ऐसे इंस्पेक्टर राजधानी में अब भी लंबे समय से जमे हैं, जिनका तबादला नहीं किया गया है। ट्रांसफर किए गए निरीक्षकों को आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, कानपुर और गोरखपुर जोन भेजा गया है। शनिवार को पुलिस आयुक्त ने स्थानांतरण के बाद खाली हुए थानों में नए इंस्पेक्टर को तैनात किया। इनमें प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह को गोसाईगंज, अतिरिक्त निरीक्षक अपराध विकासनगर पवन कुमार पटेल को कैंट, इंस्पेक्टर कैंट महेंद्र सिंह को सरोजनीनगर, अतिरिक्त निरीक्षक सआदतगंज कुलदीप सिंह गौर को काकोरी, अतिरिक्त निरीक्षक अपराध कैंट को पारा, क्राइम ब्रांच में तैनात पन्नेलाल यादव को अलीगंज और अतिरिक्त निरीक्षक अपराध चिनहट को नगराम थाने का प्रभार सौंपा गया है।
यही नहीं प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला विजयेंद्र सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी, पीआरओ मीडिया सेल संजय राय को तालकटोरा, जेसीपी मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को गौतमपल्ली, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रवींद्र नाथ राय को इंदिरानगर, इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद को गुड़ंबा, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार सुनील कुमार दुबे को ठाकुरगंज, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध विभूतिखंड बृजेश कुमार यादव को सआदतगंज, पीआरओ पुलिस आयुक्त मनोज कुमार मिश्र को नाका, इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह को बाजारखाला और प्रभारी सर्विलांस सेल पूर्वी अशोक कुमार सरोज को मानकनगर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।