Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसे में यौन शोषण संचालक पकड़ा गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Dec 2017 12:31 AM (IST)

    -सआदतगंज के यासीनगंज का मामला, संरक्षक ने की थी शिकायत -हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से करता था छे

    मदरसे में यौन शोषण संचालक पकड़ा गया

    -सआदतगंज के यासीनगंज का मामला, संरक्षक ने की थी शिकायत

    -हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों से करता था छेड़छाड़

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : सआदतगंज के यासीनगंज स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं के यौन शोषण का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मदरसे के भीतर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात वहां छापेमारी की गई। इस दौरान छात्राओं ने भी चिट्ठी में पीड़ा लिखकर पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपित संचालक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं का आरोप है कि आरोपित तैय्यब जिया उनके साथ मारपीट करता था। वह अपने कमरे में छात्राओं को बुलाकर पैर दबवाता था और छेड़छाड़ करता था। एसएसपी ने शुक्रवार देर शाम एएसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी, एडीएम सिटी संतोष कुमार वैश्य, अल्पसंख्यक विभाग एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की एक टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिए। छापेमारी के दौरान मदरसे में 51 छात्राएं मौजूद मिलीं, जबकि वहां कुल 151 छात्राएं रहती थीं। छात्राओं ने आरोपित पर बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगाया है। मदरसे के संरक्षक सैय्यद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी।