Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir News: रामजन्मभूमि पर फिदायीन हमले की 16वीं बरसी आज, सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 08:25 PM (IST)

    मंगलवार को रामजन्मभूमि पर फिदायीन हमले की 16वीं बरसी है। इसके देखते हुए अयोध्या धाम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एसपी के निर्देश पर सुबह से ही शह ...और पढ़ें

    Hero Image
    राममंदिर जाने वाले मार्ग सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर रही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती।

    अयोध्या, संवाद सूत्र।  आतंकी हमले की बरसी पर रामनगरी में सुरक्षा व निगरानी के विशेष इंतजाम रहे। राममंदिर निर्माण की बेला में इस तिथि को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसियां भले चौकन्नी रही हों, लेकिन आम जनजीवन पूरी तरह से सामान्य दिखा। मंदिरों में दिनभर दर्शन पूजन होते रहे, तो बाजार में ग्राहकों से गुलजार रही। राममंदिर की ओर जाने वाले रास्ते और प्रमुख मंदिरों के आसपास निगरानी के अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे। सीओ अयोध्या आरके राय दिनभर भ्रमणशील रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चाधिकारियों ने भी रामनगरी का जायजा लेकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को हर पल सचेत रहने की हिदायत दी। किसी पर भी संदेह होने पर उसकी तलाशी लेने सहित विधिवत छानबीन का निर्देश दिया गया। कनक भवन, हनुमानगढ़ी, रामकीपैड़ी, कार्यशाला, कारसेवकपुरम सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर पुलिस जायजा लेती रही।

    पांच जुलाई वर्ष 2005 को श्रीरामजन्मभूमि परिसर पर हुए आंतकी हमले के बाद से हर वर्ष पांच जुलाई को आम दिनों से हटकर अयोध्या में सुरक्षा व निगरानी के इंतजाम होते हैं। सोमवार को आतंकी हमले की बरसी पर रामनगरी में कड़ी सुरक्षा रही। रामनगरी में वाहनों की निरंतर चेकि‍ंग होती रही। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कर्मी गश्त पर रहे। परिसर के भीतर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। निगरानी की व्यवस्था फैजाबाद नगर में भी कड़ी रही। थोड़ी-थोड़ी देर पर वाहनों की चेकि‍ंग होती रही। अयोध्या व फैजाबाद जंक्शन पर भी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय रहा।