भातखंडे संगीत संस्थान सम विवि में नया सत्र 20 से
भातखंडे में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित -19 से 27 जुलाई तक छात्र जमा कर सकते हैं फीस -भातखंड
भातखंडे में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
-19 से 27 जुलाई तक छात्र जमा कर सकते हैं फीस
-भातखंडे में सबसे ज्यादा शास्त्रीय गायन में आए छात्र
जागरण संवाददाता, लखनऊ : शास्त्रीय गीत-संगीत व नृत्य के लिए मशहूर भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय में बीस जुलाई से नए सत्र शुरू होंगे। प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया, जिसमें सबसे ज्यादा शास्त्रीय गायन में छात्रों ने रुचि दिखाई। शास्त्रीय गीत-संगीत व नृत्य में शिक्षा लेने वाले छात्र 19 से 27 जुलाई तक फीस जमा कर सकते है।
शास्त्रीय गायन में कुल 717 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। इसके अलावा सुगम संगीत में 77, ठुमरी में आठ, सितार में छह, वायलिन में 13, बांसुरी में 21, गिटार में 42, सारंगी में एक, हारमोनियम में 36, तबले में 68, पखावज में सात, कथक में 20 तथा भरतनाट्यम में 52 छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। भातखंडे के शिक्षक कमलेश दुबे ने बताया कि बीस जुलाई से नए छात्रों की क्लासेज शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय गीत-संगीत व नृत्य के लिए सबसे बड़ा संस्थान भातखंडे है। जहां पर शास्त्रीय गीत-संगीत व नृत्य से जुड़ी लगभग हर विधा के शिक्षा दी जाती है।
गायन में दोगुना हो गए छात्र
मौजूदा समय में शास्त्रीय गायन के प्रति लोगों का रुझान काफी बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि भातखंडे में शास्त्रीय गायन के लिए सबसे अधिक छात्र आए है। गायन की विधा सीखने के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले वर्ष 350 छात्र थे। इस वर्ष 717 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विवि में गायन सीखने में रुचि दिखाई है। भातखंडे के शिक्षकों ने बताया कि यह एक ट्रेंड होता है, कभी गायन में छात्रों का रुझान बढ़ता है तो कभी कथक में। फिलहाल पिछले दो वर्षो में शास्त्रीय गीत-संगीत व नृत्य की सभी विधा में छात्रों का रुझान बढ़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।