Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब टिश्यू कल्चर लैब में तैयार होगा 15.90 लाख बीज गन्ना, विभाग ने तय किया टारगेट

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 11:04 PM (IST)

    गन्ना विकास विभाग प्रदेश की टिश्यू कल्चर लैब्स की पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए गन्ना किसानों को रोग-रोधी बीज उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गन्ना किसानों को रोग रोधी बीज उपलब्ध कराने के लिए गन्ना विकास विभाग प्रदेश में स्थापित ऊतक संवर्धन प्रयोगशालाओं (टिश्यू कल्चर लैब) की पूरी क्षमता का उपयोग करने की रणनीति पर काम कर रहा है। विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में 15.90 लाख बीज गन्ना के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसे मिलों को उनकी क्षमता के अनुसार आवंटित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में प्रदेश में बिजनौर की स्नेह रोड चीनी मिल, मेरठ की मवाना व दौराला चीनी मिल, लखीमपुर की बेलरायां चीनी मिल, बरेली की बहेड़ी चीनी मिल, आजमगढ़ की सठियांव चीनी मिल, बाराबंकी की हैदरगढ़ चीनी मिल, सीतापुर की हरगांव चीनी मिल, बरेली की मीरगंज चीनी मिल, हरदोई की लोनी चीनी मिल और गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर में भी टिश्यू कल्चर लैब स्थापित हैं। मीरगंज चीनी मिल में बीज उत्पादन फिलहाल बंद है।

    हर लैब अपनी क्षमता के बराबर उत्पादन करेगा

    शेष के लिए किसानों को कम समय में उन्नत प्रजाति के बीज गन्ने की उपलब्धता कराने को यह लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत हर लैब अपनी क्षमता के बराबर उत्पादन करेगा। टिश्यू कल्चर से तैयार मूल गन्ना बीज के सहारे दीर्घकालीन उच्च उत्पादकता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

    टिश्यू कल्चर तकनीक से तैयार बीज गन्ना, सामान्य विधि से तैयार होने वाले बीज गन्ना के मुकाबले शुद्धता, संवर्धन और गुणवत्ता में ज्यादा बेहतर होता है। विभाग के अनुसार वर्तमान में इन लैब के माध्यम से 3,94,500 बीज गन्ना का उत्पादन किया जा चुका है। विभाग द्वारा उत्पादन के प्रत्येक चरण में गुणवत्ता परीक्षण की व्यवस्था की है।

    बीज गन्ना उत्पादन का लक्ष्य

    टिश्यू कल्चर लैब

    लक्ष्य
    मवाना मेरठ 2,50,000
    दौराला मेरठ 50,000
    स्नेह रोड बिजनौर 2,00,000
    बहेड़ी बरेली 1,00,000
    लखमीपुर बेलरायां 1,40,000
    हरगांव सीतापुर 50,000
    लोनी हरदोई 2,00,000
    हैदरगढ़ बाराबंकी 3,00,000
    सठियांव आजमगढ़ 2,50,000
    गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर 50,000
    कुल 15,90,000