Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ जंक्शन पर बेटिकट मिले 520 यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 08:47 PM (IST)

    तीन ट्रेनों में मिली गंदगी, रसोई यान संचालक को फटकार जागरण संवाददाता, लखनऊ : बिना टिकट ट्रेनों म

    लखनऊ जंक्शन पर बेटिकट मिले 520 यात्री

    तीन ट्रेनों में मिली गंदगी, रसोई यान संचालक को फटकार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ :

    बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे 520 यात्रियों को लखनऊ जंक्शन पर 12 घंटे तक चले अभियान में रेलवे ने पकड़ किया। इतना ही नहीं स्लीपर क्लास की बोगियों में सीटों पर कब्जा जमाए एक दर्जन एमएसटी धारक दैनिक यात्री भी धरे गए। तीन ट्रेनों के रसोई यान में खाना गंदगी के बीच पकता हुआ मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह के साथ सहायक वाणिज्य प्रबंधक एमपी सिंह ने एंटी फ्रॉड दस्ते के साथ लखनऊ जंक्शन पर सुबह आठ बजे छापेमारी की। इस दौरान चित्रकूट एक्सप्रेस,पुष्पक एक्सप्रेस, हैदराबाद गोरखपुर, एलटीटी गोरखपुर सहित दो दर्जन ट्रेनों की जांच की गई। इन ट्रेनों में 520 यात्री बिना टिकट के सफर करते हुए मिले। पुष्पक एक्सप्रेस में एक दर्जन एमएसटी धारक दैनिक यात्री कानपुर से लखनऊ तक सफर करते पकड़े गए। एस्कॉर्ट को देख दैनिक यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इसके बावजूद उनसे जुर्माना वसूला गया। रेलवे ने 12 घंटे के अभियान में पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12590 सिकंदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12542 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस की रसोई यान में जांच की गयी। रसोई यान में गंदगी के बीच खाना बन रहा था। रसोई यान की मौके पर ही सफाई करवायी गई साथ ही उनकी कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी गई।