Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे यात्रियों की दिक्‍कतें बढ़ीं, जम्मू में वेटिंग लिस्ट में फंसे डेढ़ हजार लोग

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 08:35 PM (IST)

    बेगमपुरा एक्सप्रेस जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस हिमगिरी एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी नहीं लगायी जा रही है। स्लीपर क्लास में कंफर्म सीट न मिलने पर यात्री सेकेंड सीटिंग क्लास तक का टिकट बना रहे हैं।

    Hero Image
    अतिरिक्त बोगियां और स्पेशल ट्रेनों की रेलवे ने नहीं की व्यवस्था।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। इंदिरानगर सेक्टर 11 निवासी राहुल शर्मा नवरात्र पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मूतवी परिवार के साथ गए थे। लखनऊ से उन्होंने जाने के लिए कंफर्म टिकट की व्यवस्था तो कर ली लेकिन वापसी में वेटिंग लिस्ट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। वापसी मंगलवार को बेगमपुरा स्पेशल से थी, लेकिन चार्ट बनने पर भी उनका टिकट कंफर्म नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल शर्मा की तरह माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए करीब 1500 यात्रियों पर वेटिंग लिस्ट की तलवार लटक रही है। रेलवे प्रशासन की ओर से नवरात्र पर्व पर माता वैष्णो देवी कटरा के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था ही नहीं की गई। इतना ही नहीं बेगमपुरा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी नहीं लगायी जा रही है। स्लीपर क्लास में कंफर्म सीट न मिलने पर यात्री सेकेंड सीटिंग क्लास तक का टिकट बना रहे हैं। मंगलवार को ट्रेन 03152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास की वेटिंग भी रिग्रेट हो गई। स्लीपर क्लास में 146 और एसी थर्ड की वेटिंग 40 हो गयी। इसी तरह बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल में सेकेंड सीटिंग क्लास में वेटिंग 180, स्लीपर क्लास में 92, एसी थर्ड में 25, ट्रेन 05098 में जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल की सेकेंड सीटिंग क्लास में वेटिंग 86, स्लीपर में 121 और एसी थर्ड की वेटिंग 39 तक रही। वहीं बुधवार को भी अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास की वेटिंग सौ के करीब हो गई। लोहित एक्सप्रेस में वेटिंग 155, सेकेंड सीटिंग क्लास में 67 और एसी थर्ड की वेटिंग 40 तक रही।

    कनेक्टिंग विमान से हो रहा सफर

    जम्मूतवी से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान निरस्त चल रही है। ऐसे में यात्री कनेक्टिंग विमान से लखनऊ आ रहे हैं। इसका किराया भी 6800 से सात हजार रुपये के बीच है। जबकि दूसरे शहर होकर आने के कारण समय भी अधिक लग रहा है।