Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 1442 लेखपाल, संग्रह व भूमि अध्याप्ति अमीन बने राजस्व निरीक्षक, राजस्व परिषद ने जारी किया पदोन्नति आदेश

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 02:33 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश में 1442 लेखपाल संग्रह व भूमि अध्याप्ति अमीन को प्रमोशन देकर राजस्व निरीक्षक बना द‍िया गया है। राजस्व परिषद ने पदोन्नति का आदेश भी जारी कर द‍िया है। बता दें क‍ि पिछले चार वर्षों से ये सभी पदोन्नति की बाट जोह रहे थे।

    Hero Image
    यूपी में 1442 लेखपाल, संग्रह व भूमि अध्याप्ति अमीन बने राजस्व निरीक्षक

    लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो । पिछले चार वर्षों से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की बाट जोह रहे लेखपालों, संग्रह अमीनों और भूमि अध्याप्ति अमीनों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्व परिषद ने चयन वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में राजस्व निरीक्षक के पद पर लेखपालों, संग्रह अमीनों और भूमि अध्याप्ति अमीनों के प्रमोशन का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीनों वर्गों के कुल 1442 कार्मिकों के पदोन्नति आदेश जारी करते हुए उनकी तैनाती के निर्देश दिये गए हैं। पदोन्नत कार्मिकों में 1222 लेखपाल, 216 संग्रह अमीन और चार भूमि अध्याप्ति अमीन शामिल हैं। आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद की अध्यक्षता में गठित विभागीय प्रोन्नति समिति ने चयन वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में राजस्व निरीक्षक के पद पर लेखपालों, संग्रह अमीनों और भूमि अध्याप्ति अमीनों के प्रमोशन को पिछले माह हरी झंडी दी थी।

    प्रदेश में राजस्व निरीक्षक के 4281 पद हैं जिनमें से 2900 पद खाली थे। राजस्व निरीक्षकों के 76 प्रतिशत पद लेखपालों, 22 प्रतिशत संग्रह अमीनों और दो प्रतिशत भूमि अध्याप्ति अमीनों की प्रोन्नति से भरे जाते हैं। पदोन्नत कार्मिकों को तीन माह के प्रशिक्षण के बाद अर्हकारी परीक्षा देनी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner