Move to Jagran APP

ओवरटेक में कार से टकराई डबल डेकर बस पलटी, हादसे में 14 घायल- तीन गंभीर Barabanki News

दिल्ली से गोंडा जा रही थी डबल डेकर बस ट्रक को ओवरटेक करते समय सामन से आ रही इनोवा कार से टकराई। बस में करीब 70 यात्री सवार थे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 12:47 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 12:47 PM (IST)
ओवरटेक में कार से टकराई डबल डेकर बस पलटी, हादसे में 14 घायल- तीन गंभीर Barabanki News
ओवरटेक में कार से टकराई डबल डेकर बस पलटी, हादसे में 14 घायल- तीन गंभीर Barabanki News

बाराबंकी, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह छह बजे डबल डेकर निजी बस की इनोवा कार में भीषण टक्‍कर हुई। रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच हाईवे पर स्थित हरीनारायणपुर मोड़ पर पानीपथ दिल्ली से आ रही डबल डेकर निजी बस ट्रक को ओवरटेक करते समय सामन से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। तेज रफ्तार में हुई इस भिड़ंत में बस पलटते हुए सड़क किनारे नीचे जा गिरी, जबकि इनोवा कार बस की टक्कर के बार बेरीकेडिंग से टकराई और घूमकर फिर उसका रुख बहराइच की ओर हो गया।

loksabha election banner

हादसे में 14 यात्री घायल हुए, जबकि बस चालक भाग निकला। एएसपी आरएस गौतम और निरीक्षक केके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराया। बस पर सवार 14 घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि हादसे के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे। यह सभी दिल्ली में काम करते हैं और वापस अपने घरों को जा रहे थे।

  • 14 घायलों के नाम 
  • सीएचसी लाए गए घायलों में बहराइच जिले के जरवल रोड
  • निवासी अर्चना (24) पत्नी बबलू, रामदेवी (36) पत्नी रामकुमार, पारा
  • परसरामपुर जरवल रोड निवासी सुमन (22) पत्नी अनिल कुमार और कौसलापुर
  • निवासी माता प्रसाद (70) पुत्र बद्री प्रसाद शामिल हैं। गोंड़ा जिले के
  • करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छताईपुरवा निवासी मनोज (33) पुत्र भैरव
  • प्रसाद, शाहपुर बलहर मोतीगंज निवासी कंचन देवी (20) पत्नी जोगेंद्र,
  • बेगमगंज निवासी सबरा (30) पत्नी समरुद्दीन, उमरी बेगम बाजार समलाईगंज
  • निवासी रामसेवक (30) पुत्र बाबूराम, सिसवा निवासी राजेश (60) पुत्र
  • रामपाल, मिर्जापुर निवासी संजय कुमार (22) पुत्र रामकरण, मनगांव
  • मैदनपुरवा निवासी पिंटू सिंह (35) पुत्र राम अभिलेख, कोड़िया निवासी
  • राजेश सिंह (30) पुत्र हरिलाल, बालक पुरवा कटरा बाजार निवासी आंचल (8)
  • पुत्र रामकुमार सिंह शामिल हैं जबकि बलरामपुर जिले के लाल नगर क्षेत्र
  • निवासी महेंद्र कुमार (35) पुत्र दयाशंकर शामिल हैं।

जिला अस्पताल रेफर

डॉ. चेतन पराशर ने बताया कि घायलों में तीन कंचन देवी, सबरा और माता प्रसाद को गंभीर हालात में लाया गया था जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दूसरी बस से रवाना

हादसे के बाद गोंडा के ट्रांसपोटर ने दूसरी बस का इंतजाम कर अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। सीओ रामनगर उमाशंकर सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों का सामान निकलवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.