Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर में नॉन इंटरलाकिंग से बीच रास्ते में निरस्त होंगी 13 ट्रेनें, रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 12:41 AM (IST)

    उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले रूट सहारनपुर - मुरादाबाद और हरिद्वार - लक्सर रेलखंड पर दोहरीकरण का काम होना है। इस कारण लक्सर स्टेशन पर प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    Hero Image
    लक्सर स्टेशन पर प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    लखनऊ [जागरण संवाददाता]। उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले रूट सहारनपुर-मुरादाबाद और हरिद्वार- लक्सर रेलखंड पर दोहरीकरण का काम होना है। इस कारण लक्सर स्टेशन पर प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग (पटरियों से जुड़ा काम) के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 24 से 29 अक्टूबर तक यातायात ब्लाक लेने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसके चलते जनता समेत 13 ट्रेनें लखनऊ व अन्य स्टेशनों पर अलग-अलग स्टेशनों तक चलाई जाएंगी। वहीं, एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदलकर संचालन किया जाएगा। इस कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि हरिद्वार और लक्सर के बीच दोहरीकरण के बाद ट्रेनों का संचालन और सुगम होगा। उन्होंने बताया कि 02237 वाराणसी जम्मूतवी बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन 25 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। वापसी में 02238 जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन 26 से 29 अक्टूबर के बीच निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि दोहरीकरण कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को रोककर भी चलाया जाएगा।

    बीच रास्ते में निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

    • 02369 हावड़ा-देहरादून कुंभ स्पेशल ट्रेन 25 से 27 अक्टूबर को लखनऊ तक
    • 02370 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 26 से 28 अक्टूबर को लखनऊ तक
    • 02327 हावड़ा-देहरादून उपासना स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को लखनऊ तक
    • 02328 देहरादून-हावड़ा उपासना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को लखनऊ तक
    • 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को नजीबाबाद तक
    • 05005 देहरादून-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को नजीबाबाद तक
    • 05006 देहरादून-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 26 व 28 अक्टूबर को नजीबाबाद तक
    • 04229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 26 व 28 अक्टूबर को नजीबाबाद तक
    • 04230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 27 व 29 अक्टूबर को नजीबाबाद तक
    • 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून स्पेशल ट्रेन 24 से 27 अक्टूबर को बरेली तक
    • 03010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून स्पेशल ट्रेन 26 से 28 अक्टूबर तक बरेली से
    • 04265 वाराणसी देहरादून जनता स्पेशल ट्रेन 25 से 28 अक्टूबर को मुरादाबाद तक
    • 042 66 देहरादून वाराणसी जनता स्पेशल ट्रेन 26 से 29 अक्टूबर को मुरादाबाद तक

    बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

    • 05011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 से 28 अक्टूबर तक
    • 05012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 से 29 अक्टूबर तक
    • 02355 पटना जम्मूतवी अर्चना स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक
    • 05933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक
    • 03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक
    • 02358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक
    • 023180 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर
    • 04655 गाजीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर
    • उपरोक्त सभी ट्रेनों का संचालन मुरादाबाद हापुड़ मेरठ सिटी सहारनपुर के रास्ते किया जाएगा
    • 01636 भटिंडा बनारसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को अंबाला गाजियाबाद कानपुर के रास्ते
    • 01635 बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को उपरोक्त मार्ग से
    • 01635 वारसी श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को लखनऊ कानपुर खुर्जा मेरठ सिटी सहारनपुर के रास्ते
    • 01656 चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को अंबाला गाजियाबाद कानपुर लखनऊ के रास्ते