लखनऊ के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्र सरकार की उपलिब्धयां गिनाईं और कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आने की बाद बेहतर काम किया है। उन्होंने लखनऊ का ज्यादा से ज्यादा विकास करने की इच्छा जताई और कहा कि यहां के लिए अधिक से अधिक काम करूंगा। सांसद
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्र सरकार की उपलिब्धयां गिनाईं और कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आने की बाद बेहतर काम किया है। उन्होंने लखनऊ का ज्यादा से ज्यादा विकास करने की इच्छा जताई और कहा कि यहां के लिए अधिक से अधिक काम करूंगा। सांसद निधि से अधिक पैसा लखनऊ में लगाऊंगा। रिंग रोड बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, इसीलिए लखनऊ के चारों ओर रिंग रोड बना रहे हैं। लखनऊ के विकास में बजट कम नहीं होने देंगे,रिंग रोड पर चाहे जिता धन लगे लगाएंगे। कई परियोजनाएं केंद्र सरकार ने दी हैं। उन्हीं परियोजनाए को पूरी कर दिया जाए तो बात बन जाए। बिहार चुनाव को लेकर वह बोले , बिहार में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। दरअसल, बिहार की जनता बदलाव चाहती है।