DSMRU Convocation Ceremony : मेडल सूची पर कार्य परिषद की मोहर, 122 विद्यार्थियों को मिलेगा 151 मेडल
DSMRU Convocation Ceremony मुख्य अतिथि और विशष्ट अतिथि भी फाइनल 14 को होगा दीक्षा समारोह। समारोह में 122 मेधावियों को विवि के अटल प्रेक्षागृह में 151 ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की विद्या परिषद के बाद बुधवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में पदकों के साथ ही अतिथियों के नाम पर सहमति बन गई। कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ प्रसाद तिवारी 14 को होने वाले दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले समारोह में 122 मेधावियों को विवि के अटल प्रेक्षागृह में 151 मेडल प्रदान किए जाएंगे। विवि में दीक्षा समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इन्हें मिलेगा स्मृति मेडल
- मुलायम सिंह यादव गोल्ड मेडल-एमए राजनीति विज्ञान की शिवांगी कश्यप।
- आलोक तोमर स्मृति गोल्ड मेडल-एमए हिंदी की मानसी यादव।
- डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति गोल्ड मेडल-स्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले दृष्टिबाधित सुमित्रा।
- रोहित मित्तल स्मृति गोल्ड मेडल- स्नातक में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले दिव्यांग विद्यार्थी शिवा मिश्रा।
- संस्कृति गोल्ड मेडल-विशेष शिक्षा बीएड आयुषी पांडेय।
दृष्टिबाधित राम दरश को चार मेडल
बीटेक के छात्र रोहित श्रीवास्तव के विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ के लिए चांसलर मेडल मिलेगा। दृष्टिबाधित राम दरश को चार मेडल मिलेंगे। आदित्य कुमार रावत को कुलाधिपति सिल्वर मेडल,मुख्यमंत्री सिल्वर और कुलपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीटेक (सीएसई) की आकांक्षा सिंह को कुलाधिपति और मुख्यमंत्री ब्रांज मेडल के अलावा कुलपति गोल्ड मेडल मिलेगा।
रिहर्सल की तैयारी
मेडल व अतिथियों की सूची फाइनल होने के साथ ही अब रिहर्सल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सप्ताह में रिहर्सल भी पूरा हो जाएगा। परिसर की सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।