UPSSSC PET-2022: पीईटी में दूसरे दिन सेंधमारी में 12 और गिरफ्तार, एसटीएफ ने अबतक साल्वर सहित कुल 33 को दबोचा
UPSSSC PET-2022 पीईटी 2022 में दूसरे दिन यानी 16 अक्टूबर को भी एसटीएफ ने साल्वर और एजेंट सहित करीब 12 आरोपितों को दबोचा। इनमें से कुछ साल्वर के तौर पर परीक्षा दे रहे थे। पहले दिन शनिवार को भी करीब 21 आरोपितों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UPSSSC PET-2022 उप्र अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) -2022 के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को एसटीएफ और उप्र पुलिस ने परीक्षा में सेंध लगाने की जुगत में लगे 12 और लोगों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शनिवार को भी प्रदेश में इस सिलसिले में 21 गिरफ्तारियां हुई थीं।
एसटीएफ ने दूसरे दिन भी कई मुन्ना भाई पकड़े
- एसटीएफ ने आजमगढ़ के हाफिजपुर क्षेत्र स्थित एसवीएस मेमोरियल इंटर कालेज में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा।
- इनमें महराजगंज का अनिल कुमार यादव और बिहार निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पंकज शामिल हैं। प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र के दिव्याभा इंटर कालेज से बिहार के निवासी साल्वर समन कुमार और गाजीपुर के रहने वाले एजेंट सुरेश यादव की गिरफ्तारी हुई है।
- प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र से साल्वर पंकज पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
- अयोध्या के जयपुरिया स्कूल में साल्वर बनकर परीक्षा दे रहे श्याम कुमार यादव व संतोष कुमार को पकड़ा गया है। दोनों मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं।
- जौनपुर के जनता जनार्दन इंटर कालेज में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान अनिल कुमार पटेल की जगह साल्वर के तौर पर इम्तिहान दे रहे जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
- एसटीएफ के अनुसार प्रतापगढ़ के निवासी जितेंद्र का साल्वर का एक सक्रिय है। शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से भी तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं जिनमें दो साल्वर और एक अभ्यर्थी शामिल हैं। इनके नाम देशराज, अमित व गौरव खोकर हैं।
लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ी PET-2022 परीक्षा
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यूपीएसएसएससी प्रारंभिक परीक्षा के पहले दिन लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी और दूसरे दिन भी करीब इतने ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। यूपी के 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्रों पर यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके करीब 33 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।