Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति, आज हनुमंत धाम में सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 11:37 AM (IST)

    क्लार्क अवध के पीछे हनुमंत धाम मंदिर परिसर में बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू होगा।

    Hero Image
    लखनऊ में 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का आज हनुमंत धाम में सीएम योगी करेंगे शिलान्यास।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। क्लार्क अवध के पीछे हनुमंत धाम मंदिर परिसर में बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू होगा। गोमती नदी के तट पर देवरहा घाट के पास बने हनुमंत धाम में सवा लाख हनुमान जी के प्रतीकों के साथ हनुमत वाटिका बरबस पर्यटकों को अपनी ओर खींचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण नगरी में श्रीराम भक्त हनुमान के हनुमंत धाम मंदिर के जीर्णोद्धार में बनारस की काली मिट्टी से बनी खास ईंटों का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही मंदिर में गणेश भगवान, मां दुर्गा और अन्य देवताओं की मूर्तियां हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर नवगृह बने हैं। राजधानी में अपनी तरह के इस इकलौते नव निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार पिछले सात वर्षों से हो रहा है। दोपहर जीर्णोद्धार और शाम को प्रसाद वितरण के बाद मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ खुल जाएगा।

    मंदिर के महंत रामसेवक दास ने बताया कि करीब 400 वर्ष पुराने इस आश्रम में हनुमान जी के ऐतिहासिक मंदिर के साथ ही दो प्रतिमाएं होंगी। एक की स्थापना हो चुकी है। दूसरी का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद शुरू होगा। आदि गंगा गोमती के किनारे बनने वाले इस नए पर्यटन स्थल पर हनुमत वाटिका जहां भक्ति का एहसास कराएगी तो मंदिर परिसर में स्थापित सवा लाख हनुमान जी के प्रतीक श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेंगे। महंत राम सेवक दास ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड का पाठ होगा। कार्यक्रम में स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद रहेंगे।