Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में New Year पर 101 आइएएस अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा, छह अफसर प्रमुख सचिव, आठ बने सच‍िव

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 08:13 AM (IST)

    यूपी के 101 आइएएस अफसरों को नए वर्ष पर प्रमोशन का तोहफा म‍िला है। वर्ष 1998 बैच के छह आइएएस अफसर बने प्रमुख सचिव बने हैं। वहीं वर्ष 2007 बैच के आठ अफस ...और पढ़ें

    Hero Image
    101 आइएएस अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने नए वर्ष पर 101 आइएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। वर्ष 1998 बैच के छह आइएएस प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। वर्ष 2007 बैच के आठ अफसरों का सचिव पद पर प्रमोशन किया गया है। इनमें से दो अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने शनिवार को पदोन्नति आदेश जारी कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1998 बैच के अफसरों में आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 1,82,200-2,24,100 दिया गया। इन अफसरों को अब प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी जाएगी। वर्ष 2007 बैच के सुहास एलवाई, चैत्रा वी, डा. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय और डा. आदर्श को वेतनमान 1,44,200 से 2,18,200 दिया गया है। ये अफसर सचिव और मंडलायुक्त के पद पर तैनाती पाएंगे। शीतल वर्मा, आलोक तिवारी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

    वर्ष 2010 बैच के अफसर आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, संदीप कौर, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार प्रथम, इंद्र विक्रम सिंह, डा. हीरालाल, राम यज्ञ मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार द्वितीय, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नगेंद्र प्रताप, श्रीश चन्द्र वर्मा, दिव्य प्रकाश गिरी, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, सुरेंद्र राम, ओम प्रकाश आर्य, कृण कुमार और सुधा वर्मा को सेलेक्शन ग्रेड 1,23,100 से 2,15,900 रुपये दिया गया है।

    के बालाजी को प्रोफार्म प्रोन्नति दी गई है।वर्ष 2014 बैच के अफसरों में नेहा जैन, मनीष बंसल, मेधा रूपम, राहुल पांडेय, ईशा दुहन, अवनीश कुमार राय, अक्षय त्रिपाठी, रवि रंजन, अभिषेक आनंद, गौरांग राठी, मृदुल चौधरी, अर्चना वर्मा, प्रेम रंजन सिंह, निखिल टीकाराम फुंडे, डा. महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, कृतिका ज्योत्सना, प्रेरणा शर्मा, रविंदर सिंह, कृतिका शर्मा, बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, अंजनी कुमार सिंह, डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, सौम्या श्रीवास्तव, गरिमा यादव, जयशंकर दुबे, आशुतोष कुमार द्विवेदी, जंग बहादुर यादव प्रथम, मनोज कुमार, आलोक कुमार, अनिल कुमार यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी, अशोक कुमार, गौरव शर्मा, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, सुनील कुमार चौधरी और संतोष कुमार शर्मा को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान दिया गया है।वर्ष 2019 बैच के जुनैद अहमद, गुंजन द्विवेदी, दीक्षा जैन, अनुराज जैन, हिमांशु नागपाल, सौम्या गुरुरानी, अंकुर कौशिक, अमृतपाल कौर, लक्ष्मी एन, सूरज पटेल, सान्या छाबड़ा, मनीष मीणा, पूजा यादव, प्रशांत नागर, सुमित यादव और प्रनत ऐश्वर्य को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है।