Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 10 कंपनियां करेंगी 1.16 लाख करोड़ का निवेश, योगी सरकार कर रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पहले चरण की तैयारी

    By Anand MishraEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 07:11 PM (IST)

    प्रथम फेज में निवेश के लिए तैयार जिन शीर्ष 10 कंपनियों की चर्चा हो रही है उनमें टाटा समूह हीरानंदानी ग्रुप टस्को ग्रीनको जैसे दिग्गज कारपोरेट घराने शामिल हैं। ये कंपनियां प्रदेश में डेटा सेंटर रिटेल मार्ट स्किल डेवलपमेंट और ऊर्जा जैसे क्षेत्र में निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जीबीसी के प्रथम फेज में सबसे बड़ा निवेश हीरानंदानी ग्रुप की ओर से किया जाएगा।

    Hero Image
    योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के प्रथम चरण की तैयारियों में जुटी है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश करारों को जमीन पर उतारने में जुटी योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के प्रथम चरण की तैयारियों में जुटी है। जीबीसी के पहले चरण में 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम फेज में निवेश के लिए तैयार जिन शीर्ष 10 कंपनियों की चर्चा हो रही है उनमें टाटा समूह, हीरानंदानी ग्रुप, टस्को, ग्रीनको जैसे दिग्गज कारपोरेट घराने शामिल हैं। ये कंपनियां प्रदेश में डेटा सेंटर, रिटेल मार्ट, स्किल डेवलपमेंट और ऊर्जा जैसे क्षेत्र में निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जीबीसी के प्रथम फेज में सबसे बड़ा निवेश एनआइडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (हीरानंदानी ग्रुप) की ओर से किया जाएगा। 

    नोएडा में डेटा सेंटर पार्क का निर्माण

    गौतमबुद्ध नगर में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से डेटा सेंटर पार्क का निर्माण के निर्माण किया जाएगा। वहीं, एनटीपीसी प्रदेश में ऊर्जा सेक्टर में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से प्रदेश में दो संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार है। इनमें एक झांसी में और दूसरा सोनभद्र में स्थापित किया जाएगा।

    सोनभद्र के ओबरा में सुपर थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड बोर्ड से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही 17 हजार करोड़ की परियोजना ग्रीनको कंपनी की ओर से सोनभद्र में स्थापित होने जा रही है। आफ स्ट्रीम क्लोज लूप पंप स्टोरेज परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इसी प्रकार आठ हजार करोड़ की परियोजना सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड की ओर से धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है। कंपनी नोएडा में डेटा सेंटर की स्थापना करेगी।

    इसी कड़ी में एम3एम इंडिया प्रा लिमिटेड, नोएडा में करीब 7500 करोड़ रुपये की लागत से रियल एस्टेट सेक्टर की परियोजना को मूर्त रूप देगी। इसके लिए नोएडा के सेक्टर-94 में 52 हजार वर्ग मीटर भूमि आवंटित भी की जा चुकी है। रेरा से अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। इसी प्रकार टस्को लिमिटेड की ओर से एक हजार मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: '...तो रद्द हो जाएगा आपका ड्राइव‍िंग लाइसेंस', यूपी में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर सख्‍त हुई योगी सरकार; द‍िए ये न‍िर्देश

    बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में 6500 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। वहीं, बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड की ओर से भी छह हजार करोड़ रुपये की परियोजना, जालौन में धरातल पर उतरने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें: शामली-अंबाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में गई जमीनों को लेकर आई बड़ी खबर, शासन से जमीन के बदले क‍ि‍सानों को क्‍या म‍िला?

    प्रयागराज व मीरजापुर में एसीएमई क्लीनटेक साल्यूशंस प्रा. लिमिटेट की ओर से 1250 मेगावाट के दो आफ स्ट्रीम क्लोज लूप पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी। छह हजार करोड़ की इस परियोजना को योगी सरकार की ओर से सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है। वहीं, नोएडा में हाईपर रिटेल मार्ट की स्थापना इंका (आइकिया) द्वारा की जा रही है, इस प्रोजेक्ट पर 4300 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। इसके अलावा टाटा टेक्नोलाजी भी 4,174 करोड़ की लागत से प्रदेश के 150 आइटीआइ को अपग्रेड करेगी।