LUCC चिटफंड घोटाले में 25-25 हजार के इनामी दंपती गिरफ्तार, सिंगरौली-सोनभद्र, वाराणसी और मीरजापुर में भी निवेश कराई रकम
ललितपुर पुलिस ने एलयूसीसी चिटफंड कंपनी घोटाले में मध्य प्रदेश के चेयरमैन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दंपती पर लोगों को कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप है जिसके लिए उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने कई जिलों में लोगों को लुभावनी स्कीमों में निवेश कराकर करोड़ों रुपये कमाए।
जागरण संवाददाता, ललितपुर। पुलिस ने एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के मध्य प्रदेश के चेयरमैन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। लोगों को कम समय में पैसा दोगुणा करने का झांसा देकर करोड़ों धोखाधड़ी मामले में वांछित चल रहे दंपती की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार, मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिंगरौली रहने वाले और वर्तमान में इंदौर के लहसुडिया में रह रहे एलयूसीसी चिटफंड घोटाले में वांछित अनुराग बंसल और आरती बंसल को गिरफ्तार कर सोमवार न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे वर्ष 2006 में झांसी आए थे।
बाद में दोनों ने एलयूसीसी से जुड़कर जनपद सिंगरौली, सोनभद्र, वाराणसी, मीरजापुर में सीधे-साधे लोगों को लुभावनी स्कीमें बताकर काफी धन निवेश कराया, जिसके चलते अनुराग को मध्य प्रदेश का चेयरमैन बना दिया गया। वहां भी उसने लोगों के करोड़ों रुपये कंपनी में निवेश कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।