Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 हजार का इनामी अपनी मां के साथ गिरफ्तार, लग्जरी कार से चलने का शौक… सामने आया चौंका देने वाला राज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    ललितपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी राशिद खान और उसकी मां रशीदा को 1 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए बजाज फाइनेंस कंपनी और आम नागरिकों को चूना लगा रहा था। राशिद ने खुलासा किया कि वे लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते थे और फर्जी दस्तावेज बनाते थे।

    Hero Image
    25 हजार का इनामी अपनी मां के साथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, ललितपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने एक बड़े फाइनेंस फ्रॉड का खुलासा करते हुए 1 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ी के मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी राशिद खान उर्फ सानू और उसकी मां रशीदा को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए बजाज फाइनेंस कंपनी और आम नागरिकों को करोड़ों का चूना लगा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    पुलिस की पूछताछ में आरोपी राशिद ने खुलासा किया कि वह और उसकी मां मिलकर एक संगठित गिरोह चलाते थे। वह पहले बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को बहकाते थे, शुरू में उन्हें अच्छा कमीशन मिलता था, लेकिन बाद में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उन्होंने फर्जीवाड़े का रास्ता अपनाया। 

    गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल नंबर वाले पम्पलेट चिपकाते थे। जब कोई ग्राहक लोन के लिए आता, तो वे पुराने स्टाम्प पेपर खरीदते और उनकी तारीखें व अन्य विवरण बदलकर उन्हें 2015 से पहले का बना देते थे, ताकि ऑनलाइन सत्यापन न हो सके। 

    इसके बाद वह फर्जी रजिस्ट्री, पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर नया बैंक अकाउंट खुलवाते थे। लोन की रकम सीधे इन्हीं खातों में आती थी, जिसे वे तुरंत कैश निकालकर आपस में बांट लेते थे। 

    राशिद ने स्वीकार किया कि इस पूरे काम में बजाज फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम (एसआईटी) ने वैज्ञानिक साक्ष्य और सर्विलांस की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया। 

    इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में नवनीत, महेंद्र और करण सिंह को गिरफ्तार किया था। अब मुख्य आरोपी राशिद और उसकी मां की गिरफ्तारी इस बड़े फ्रॉड के नेटवर्क को तोड़ने में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

    लग्जरी गाड़ी, नकदी और जाली दस्तावेज बरामद

    कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इसमें 2.47 लाख नकद, एक नई स्कॉर्पियो एन (अनुमानित कीमत 27 लाख) और 1.5 लाख फ्रीज कराई गई धनराशि शामिल है। 

    इसके अलावा, पुलिस को एक सैमसंग टैबलेट, 11 सील मोहरें, इंक पैड, कई बैंकों की चेकबुक और एटीएम कार्ड, साथ ही फर्जी पैन और आधार कार्ड भी मिले हैं, जो गिरोह के संगठित अपराध का पुख्ता सबूत हैं।

    ललितपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का यह एक संगठित अपराध था, जिसमें कई स्तरों पर धोखाधड़ी की जा रही थी। इस केस की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य और तकनीकी सर्विलांस की मदद से इस रैकेट का खुलासा किया।