Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी का ये जिला बनेगा Pharma Hub! गुजरात की तीन बड़ी कंपनियों ने किया 435 करोड़ का निवेश

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क में निवेश के लिए अहमदाबाद में रोड शो किया। गुजरात की तीन फार्मा कंपनियों ने 435 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यूपीसीडा ललितपुर में 1472.33 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग फार्मा पार्क विकसित कर रहा है जिससे 12000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।

    Hero Image
    ललितपुर फार्मा पार्क में तीन कंपनियां करेंगी 435 करोड़ रुपये का निवेश।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ललितपुर में स्थापित किए जा रहे बल्क ड्रग फार्मा में निवेश के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान गुजरात की तीन फार्मा कंपनियों ने ललितपुर फार्मा पार्क में 435 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसएल लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 200 करोड़ रुपये से ओएसडी प्लांट व गमन इरैडिएशन ने 35 करोड़ रुपये के निवेश से त्वचा के उपचार और इरैडिएशन इकाई की स्थापना की घोषणा की।

    वहीं ओबमेड फार्मा ने भी 200 करोड़ के निवेश से फार्मुलेशन इकाई स्थापित करने की सहमति दी है। मेडीहेल्थ डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने 4,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में हेल्थकेयर यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है।

    यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल निवेश के लिए देश का आकर्षक गंतव्य बन रहा है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर अहमदाबाद में रोड शो का आयोजन किया।

    रोड शो के माध्यम से गुजरात के फार्मा उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश की नीतियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा द्वारा ललितपुर में 1,472.33 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें 250 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश प्रस्तावित है।

    इस परियोजना से लगभग 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। साथ ही 14,000 रोजगार सृजन होंगे। मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. जीएन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने फार्मा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं।

    यूपीसीडा की सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत निवेशकों को त्वरित स्वीकृतियां, भूमि आवंटन और विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। शाल्बी लिमिटेड के अध्यक्ष शनय शाह ने यूपीसीडा और सीआइआइ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह सहयोग सतत आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।