Lalitpur News: नयागांव में पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब, डीएम ऑफिस पहुंची दर्जनों महिलाएं
ललितपुर के नयागाँव की महिलाओं ने जिलाधिकारी से अवैध शराब पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया कच्ची शराब बेच रहे हैं जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। शराब के आदी परिजन घर का अनाज बेचकर शराब पी रहे हैं जिससे भुखमरी की स्थिति आ गई है। महिलाओं ने कार्रवाई न होने पर आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्र के ग्राम नयागाँव में रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने गाँव में बेची जा रही अवैध शराब पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने की माँग को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
प्रार्थना पत्र में आरोप लगाए गए हैं कि पुलिस के संरक्षण में गाँव के नामजद आरोपी और उनके साथी मिलकर कच्ची शराब बनाते हैं और उसकी बिक्री कर रहे हैं। जाखलौन से शराब की पेटियां लाकर घर - घर में बेच रहे है।
मना करने पर कारोबारी ग्रामवासियों के साथ गाली गलौज कर पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियाँ दे रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि उनके परिजनों को पहले शराब पिलाकर लती बनाया जा रहा है, फिर परिजन उनके घर में बच्चों के लिए खाने को रखे अनाज को बेचकर शराब पी रहे हैं, जिससे उन लोगों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गयी है।
इतना ही नहीं, शराब के लती लोग महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं, जिसकी शिकायत करने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है, ऐसी स्थिति में उनको अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की खातिर सड़क पर उतरना पड़ रहा है।
महिलाओं ने जिलाधिकारी से माँग की है कि अवैध शराब पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाकर उनके परिवार को उजड़ने से बचाया जाए, अन्यथा उनके लिए आत्मघाती कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा। प्रार्थना पत्र पर शकुंतला, हरीबाई, बसन्ती, ऊषा, किरन, गुड्डी, दिलकुंवर, धनुष कुमारी, देवा, राजबती, माया निवासीगण ग्राम नयागाँव थाना जाखलौन आदि के नाम अंकित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।