Lalitpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में पटरियों पर मिला लापता युवक का शव
ललितपुर के दैलवारा गांव में एक लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक नीरज लोधी मंगलवार से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर नीरज की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिससे मामला और उलझ गया है। पुलिस दुर्घटना या अन्य कारणों की जांच कर रही है।

ललितपुर। बीते मंगलवार से लापता दैलवारा गाँव के एक युवक का शव बुधवार दोपहर को गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी मिली, जिससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम दैलवारा की है। 26 वर्षीय नीरज लोधी पुत्र रामगोपाल लोधी मंगलवार की सुबह अपनी हीरो पैशन मोटरसाइकिल से अपने दोस्तों के साथ काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, जब बुधवार सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
इसी बीच, जीआरपी को सूचना मिली कि दैलवारा गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव की शिनाख्त नीरज के रूप में की। नीरज अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था और उनकी दो बेटियां हैं। वह खेती-किसानी का काम करता था।
पुलिस को पता चला है कि वह शराब पीने के आदी था, परिजनों ने घटना के संबंध में कोई और जानकारी नहीं दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कोई दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।