Lalitpur News: विवाद में बीच-बचाव करना युवक को पड़ा महंगा, तीन लोगों ने लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल
ललितपुर के गोविंद नगर में मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों में मारपीट हो गई। अरशद खान नामक युवक अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था तभी कुछ युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरशद को गंभीर चोटें आई हैं और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

ललितपुर। शहर के गोविंद नगर इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, आरोप है कि कुछ युवकों ने एक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामलीला मैदान गोविंद नगर निवासी अरशद खान (28) अपने दोस्त रिजवान उर्फ राजा रईस को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था, जब वह गोविंद नगर तिराहे के पास पहुँचा तो उन्होंने देखा कि उनके मोहल्ले के कुछ लोग उनका पड़ौसी शहबाज के साथ बहस कर रहे थे।
अरशद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस पर अयान नामक युवक ने उसे गाली देकर वहाँ से चले जाने को कहा, तो अरशद अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गया, जब वह टेम्पो स्टैंड रेलवे स्टेशन पहुँचा तो अयान, शायबान और आकिल नामक युवक पीछे से आ गए और उन्होंने गोविंद नगर तिराहे पर हुई बात को लेकर अरशद को फिर गाली-गलौज दी और रात करीब 10:30 बजे लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
इस हमले में अरशद के सिर और शरीर पर चोटें आईं। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक आलोक कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।