Lalitpur News: भैंस चोरी से परेशान किसान, हाईटेंशन टावर पर चढ़कर हाई-वोल्टेज ड्रामा, बार पुलिस ने बचाया
ललितपुर के बार थाना क्षेत्र में एक किसान अपनी भैंस चोरी होने से परेशान होकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। किसान ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। डायल-112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस का कहना है कि जाँच में आरोप सही नहीं पाए गए हैं और मामले की जाँच जारी है।

ललितपुर ब्यूरो। थाना बार क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान अपनी गायब हुई भैंस को लेकर विरोध जताते हुए हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे तक किसान टावर पर चढ़ा रहा, जिससे नीचे मौजूद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।
पीड़ित किसान घनश्याम दास चौबे का कहना है कि 31 जुलाई की रात तेज बारिश हो रही थी, उसकी आँख में दर्द होने की वजह से वह अपनी भैंस को बांध नहीं पाया था, रात करीब 2 बजे उसने देखा कि भैंस दरवाजे से गायब थी।
भैंस चोरी होने की आशंका जताते हुए उसने ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके चलते वह टावर पर चढ़ गया।
वहीं, बार थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया का कहना है कि पुलिस जांच में यह आरोप सही नहीं पाए गए, फिर भी किसान पुलिस पर दबाव बनाने की नीयत से टावर पर चढ़ गया था।
डायल-112 टीम की तत्परता और सूझबूझ से किसान की जान बच गई, हालाँकि बार थाने की पुलिस भैंस की बरामदगी को लेकर मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।