हाइवे किनारे लाश पड़ी थी… उसके बगल रिवॉल्वर, पुलिसवाले की मौत से मची खलबली, ‘कैसे’ का जवाब तलाश रही पुलिस
ललितपुर में सागर हाईवे के किनारे बिरधा चौकी इंचार्ज का शव मिला। उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जो अपनी ड्यूटी पर थे का रक्तरंजित शव ग्राम खड़ेरा के पास पाया गया। पुलिस के अनुसार उनकी सरकारी रिवाल्वर बाइक और हेलमेट शव के पास ही थे। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है पर फॉरेन्सिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और घटना की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, ललितपुर। ललितपुर की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की बिरधा चौकी इंचार्ज का खून से लथपथ शव सागर हाईवे के किनारे पड़ा मिला। जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है, फिर भी फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
चित्रकूट व हाल झांसी निवासी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह (54) की वर्तमान में ललितपुर सदर कोतवाली की बिरधा चौकी में प्रभारी के पद पर पोस्टिंग है। वह बीती रात अपनी ड्यूटी पर थे।
इसके बाद मंगलवार की सुबह उनका रक्तरंजित शव सागर हाइ-वे 44 के किनारे ग्राम खड़ेरा के पास मिला। सूचना मिलते ही एसएसपी मुश्ताक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार, चौकी प्रभारी की सरकारी रिवाल्वर, उनकी बाइक व हेलमेट शव के पास ही पड़े थे। पानी की बोतल भी वहीं पड़ी थी। उनके सिर में गहरी चोट थी, जिससे खून निकल कर जम चुका था। फॉरेन्सिक टीम ने भी आकर साक्ष्य जुटाए हैं।
एसएसपी मुश्ताक अहमद के अनुसार, घटनास्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है। चौकी के पुलिसकर्मियों ने बताया है कि जितेन्द्र रात में ड्यूटी पर थे। इसके बाद उन्हें जानकारी नहीं है। घटना की सूचना परिजनों को भेज दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।