गंदे ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी करता दिखा युवक... वीडियो वायरल, CMO ने दिए जांच के आदेश
स्वास्थ्य विभाग को आइना दिखाने को एक चौंकाने वाला एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये वीडियो शहर के ही एक कथित अस्पताल का बताया जा रहा है। लगभग 24 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक गंदे ऑपरेशन थिएटर में किसी मरीज का ऑपरेशन करता दिखाई दे रहा है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। स्वास्थ्य विभाग को आइना दिखाने को एक चौंकाने वाला एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये वीडियो शहर के ही एक कथित अस्पताल का बताया जा रहा है। लगभग 24 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक गंदे ऑपरेशन थिएटर में किसी मरीज का ऑपरेशन करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑपरेशन थिएटर की साफ-सफाई की हालत बेहद खराब है और वहां मौजूद लोग पेशेवर चिकित्सकीय मानकों का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में एक युवती को बीएमएस व ऑपरेशन कर रहे युवक को उस कथित अस्पताल का एमडी बताया जा रहा है।
लेकिन वीडियो में ये सच तो जगजाहिर हुआ है कि इसमें किसी भी मानक का पालन नहीं किया गया। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
सीएमओ का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो जिले के किस स्थान का है। जांच टीमों को लगा दिया गया है और वीडियो के स्थान की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि यह वीडियो जिले का निकला और इसमें नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से जनता से भी अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।