इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली में नौकरी करने वाली खमरिया थाना के एक गांव निवासी एक युवती की इंस्टाग्राम के जरिए लखीमपुर शहर के मुहल्ला हिदायतनगर निवासी एक युवक से दोस्ती हुई। दोनों में फोन पर बातें होने लगी। बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए शारदानगर बुलाया, जिससे युवती महेवागंज पहुंची। इसके बाद युवक बाइक से युवती को लेकर शारदानगर गया, जहां युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। युवती ने मामले की शिकायत 112 नंबर और शारदानगर पुलिस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।
-1750938175232.webp)
संवाद सूत्र, लखीमपुर। दिल्ली में नौकरी करने वाली खमरिया थाना के एक गांव निवासी एक युवती की इंस्टाग्राम के जरिए लखीमपुर शहर के मुहल्ला हिदायतनगर निवासी एक युवक से दोस्ती हुई। दोनों में फोन पर बातें होने लगी। बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए शारदानगर बुलाया, जिससे युवती महेवागंज पहुंची। इसके बाद युवक बाइक से युवती को लेकर शारदानगर गया, जहां युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। युवती ने मामले की शिकायत 112 नंबर और शारदानगर पुलिस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।
थाना खमरिया के एक गांव निवासी युवती दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर युवती की दोस्ती सदर कोतवाली के मुहल्ला हिदायतनगर निवासी निसार पुत्र खुर्शीद से दोस्ती हो गई, जिसके बाद युवक युवती से मोबाइल पर बातें करने लगा। युवक ने युवती को झांसा देकर मिलने के लिए शारदानगर बुलाया, तो युवती बुधवार को दिल्ली से महेवागंज पहुंच गई। इसके बाद आरोपित निसार बाइक से महेवागंज पहुंच गया।
युवती के मुताबिक, आरोपित निसार के साथ उसका दोस्त भी था। इसके बाद आरोपित युवती को बाइक पर बैैठाकर शारदानगर बैराज पर ले गया, जहां पर घूमने के दौरान फोटोग्राफी की गई। युवती का आरोप है शारदानगर में ही आरोपित निसार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवक उसको लेकर फिर महेवागंज आया और उसे वहीं छोड़कर चला गया। युवती महेवागंज पुलिस चौकी पहुंची और 112 नंबर पर काल करने के साथ ही चौकी पुलिस को घटना बताई। घटनास्थल शारदानगर थाना में होने के कारण कोतवाली पुलिस ने युवती को शारदानगर थाने भेज दिया।
थाना शारदानगर पुलिस ने आरोपित निसार पुत्र खुर्शीद निवासी मुहल्ला हिदायतनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका चालान भेजा है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।