Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Chunav: जिले में 1.80 लाख बढ़े मतदाता, 23 को होगा पंचायत सूची का अनंतिम प्रकाशन

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:56 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। जिले में 1.80 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। पंचायत चुनाव की सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 तारीख को होगा। मतदात ...और पढ़ें

    Hero Image

    जिले में 1.80 लाख बढ़े मतदाता।

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। जिले में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर को होना है, लेकिन पुनरीक्षण के दौरान इस वर्ष 1.80 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले पंचायत चुनाव में जिले में 27.49 लाख मतदाता थे, जो बढ़कर इस बार 29.29 लाख हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर तहसील में पहले 643813 मतदाता थे, जो 697949 हो गए हैं। गोला में 506421 थे, अब 530369 हो गए। इसी तरह मोहम्मदी 321310 से 342321, पलिया में 211882 से 226868, निघासन 292764 से 312079, धौराहरा 404561 से 425367 व मितौली में 368316 से 394930 मतदाता हो गए हैं।

    जिले में 1164 पुनरीक्षण अभियान में 1680 बूथ लेवर ऑफिसर (बीएलओ) लगाए गए थे। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तेजी दिखाई जा रही है और कुछ दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा बैलेट पेपर लखीमपुर आ गए हैं।

    मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसआइआर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब पूरा फोकस पंचायत चुनाव पर है।

    पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और ग्राम प्रधान भी अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस बार पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में उन्हें वोटरों का नाम रखा गया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं।

    जिन मतदाताओं का नाम शहर और गांव में दर्ज है, उनका नाम पुनरीक्षण के दौरान हटा दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है लेकिन अभी तक पंचायत चुनाव की तिथियां को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।