Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 24.35 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, लखीमपुर जिले के कई गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 03:48 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी के मकनपुर में बेलहिया फार्म के पास 24.35 करोड़ की लागत से पुल बनेगा, जिससे बाढ़ में हजारों लोगों को राहत मिलेगी। पुल निर्माण के लिए 12.17 ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर)। ग्राम पंचायत मकनपुर की बेलहिया फार्म के पास 24 करोड़ 35 लाख की लागत से पुल बनेगा जिससे बाढ़ के सीजन में आसपास के गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। पुल निर्माण के लिए 12.17 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैैं। अब लोनिवि विभाग इसको बनाने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकनपुर पंचायत का बेलहिया फार्म वाला इलाका बाढ़ के दौरान सब तरफ से कट जाता है। अभी यहां पर बने रपटा पुल पर पानी चलने से आवागमन बाधित हो जाता था। ्ग्रामीणों के आने जाने के लिए केवल नाव ही एक सहारा बचता था। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से कई बार पुल बनवाने का अनुरोध किया था।

    ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने उनकी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक के प्रयास के बाद मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ 35 लाख की लागत के पुल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। अब पुल निर्माण के लिए 12,17 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैैं जिससे लोनिवि पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर सकेगा।

    बारिश के सीजन में शारदा और सुहेली नदी क्षेत्र में जमकर तांडव मचाती हैं। दर्जनों दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। बाढ़ के दौरान सबसे अधिक बुरा हाल ग्राम पंचायत मकनपुर की बेलहिया फार्म से पलिया जाने वाली रोड पर स्थित रपटा पुल पर ही होता है। जिससे करीब सात गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन ठप हो जाता है।

    ऐसे में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे पलिया पहुंचते हैं। विधायक रोमी साहनी ने बताया कि पुल निर्माण की स्वीकृति पहले मिल चुकी थी अब पैसे रिलीज हुए हैैं जिससे पुल निर्माण का काम शुरू हो सकेगा। पुल निर्माण के लिए धन 12 करोड़ 17 लाख रुपये की पहली किश्त जारी हो गई है। पुल निर्माण के लिए धन अवमुक्त होने पर मकनपुर के ्रग्रामीणों ने खुशी जताई है।