Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत, हादसे में चार घायल

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 04:22 PM (IST)

    कस्बे की ईसानगर रोड पर पैकापुर गांव के पास बुधवार देर रात एक यात्री ऑटो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर हुई। इसमें ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए। एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन भर्ती होने के कुछ देर बाद वह अस्पताल से गायब हो गया।  

    Hero Image

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। कस्बे की ईसानगर रोड पर पैकापुर गांव के पास बुधवार देर रात सवारियां लेकर जा रहे एक आटो और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमे आटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। इसमें से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जो कुछ देर भर्ती रहने के बाद अस्पताल से गायब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खमरिया थाना क्षेत्र के गांव सिंगावर निवासी दीपक आटो चलाता है। वह बुधवार देर रात चार सवारियों को खमरिया से बैठाकर अपने गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान पैकापुर गांव के निकट सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से आटो पलट गया। इस हादसे में आटो पर सवार 42 वर्षीय प्रेम उर्फ फूलचंद पुत्र निरंजन निवासी साहेबनगर की मौके पर मौत हो गई, जबकि साहेबनगर गांव के ही प्रमोद कुमार, सोमवारी , राजेश सहित सिंगावर निवासी आटो चालक दीपक घायल हो गए।सूचना पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    जहां से गम्भीर घायल दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जो रात में भर्ती होने के बाद बिना बताए वार्ड से गायब हो गया।प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया ओमप्रकाश राय ने बताया घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। वहीं हादसे के बाद फरार ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।