Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर खीरी में स्कूटी की टक्कर से महिला की मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 03:36 PM (IST)

    लखीमपुर के हैदराबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला और बच्चा घायल हो गए। मोनी देवी नामक महिला अपने रिश्तेदार की शादी में आई थी, तभी कस्ता ममरी मार्ग पर स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी। मोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। हैदराबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी की टक्कर से पैदल जा रही एक महिला की मौत हो गई वंही एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गया है। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ निवासी 24 वर्षीय मोनी देवी श्रीवास्तव पत्नी धर्मेंद्र कुमार अपने फूफा ओमप्रकाश श्रीवास्तव के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए अजान चौकी के ग्राम बगहा में आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनी के साथ उसका दो वर्षीय बच्चा ऋषभ, 48 वर्षीय बुआ अनारा भी थी।तभी पैदल ही रास्ता क्रॉस करते समय शुक्रवार की शाम गांव के पास कस्ता ममरी मार्ग पर बगहा के पास स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी।जिसमें तीनों घायल हो गईं। किसी प्रकार से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया।

    जहां डॉक्टरों ने मोनी देवी को मृत घोषित कर दिया। अनारा देवी व बच्चे को डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेजा , वहां से गंभीर हालत के चलते लखनऊ के केजी एमसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है। स्कूटी चालक शहाबुद्दीनपुर निवासी बताया जा रहा है।