Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर पथराव-फायरिंग; बाल-बाल बचे 

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 10:48 AM (IST)

    लखीमपुर में सदर विधायक के करीबी भाजपा नेता शांतनु तिवारी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। पथराव और फायरिंग से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि शांतनु तिवारी के समझाने पर युवक आक्रोशित हो गए और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा की है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सदर विधायक के बेहद करीबी रहे बीजेपी नेता शांतनु तिवारी पर रविवार देर रात कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पथराव ही नहीं किया, बल्कि फायरिंग तक की। ईंट पत्थर चलने से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के एलआरपी चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात बीजेपी नेता शांतनु तिवारी पर अज्ञात उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने उनकी कार में भी काफी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

    बता दे कि भाजपा नेता शांतनु तिवारी अपने नए मकान के निर्माण स्थल का निरीक्षण करने गए थे। वापस आते समय सड़क किनारे करीब वाहनों को खड़ा कर कुछ युवक उपद्रव कर रहे थे। इस पर उन्होंने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इससे युवक आक्रोशित हो गए।

    देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची।

    पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर सीसी कैमरों फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक द्वेष का मामला लगता है और दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।