Lakhimpur Kheri: तेजी से बढ़ रहा चिप्पड़ का कारोबार, पुलिस की गश्त के बाद भी युवा पीढ़ी हो रहे बर्बाद
लखीमपुर खीरी के नानक चौकी इलाके में नशे का कारोबार तेज़ी से फैल रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पुलिस की कथित निष्क्रियता के चलते कई इलाके नशे के सौदागरों के लिए सुरक्षित बन गए हैं। काशीराम कॉलोनी जैसे कई स्थानों पर युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है।
संवाद सूत्र, गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। शहर के नानक चौकी क्षेत्र में चिप्पड़ का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में आकर भारी संख्या में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। वहीं, पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अंजान बनी हुई हैं। नानक चौकी क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के चलते तमाम कॉलोनिया व कई गांव नशे के सौदागरों के लिए मुफीद साबित हो रहे हैं।
यहां काशीराम कॉलोनी, अर्जुन नगर कॉलोनी, जहानपुर, भुसौरिया सहित कई गांवो में तमाम स्थानों पर नशे की महफिले सजती है। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के युवा यहां आकर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
बताते है कि इसमें बड़े घरो से लेकर माध्यम घरानो के युवा शामिल है, जहां चिप्पड़ के धंधेवाज उनसे मुहमांगी कीमत वसूल कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं। बताते हैं कि इन इलाकों में पुलिस की गस्त भी ना बराबर है, इसके चलते यहां तमाम अपराध भी पनप रहे हैं। आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं।
सूत्रों की माने तो नशे के इस धंधे में पुलिस के साथ ही कुछ प्रभावशाली लोगों की भी संलिप्तता है। जिसके चलते यह कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है, हालांकि कई वर्ष पूर्व पुलिस द्वारा अभियान चला कर इस धंधे पर लगाम लगाई गई थी।
नशे के कारोबारियों को जेल भी भेजा गया था, लेकिन इधर यह धंधा तेजी से पनप कर युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है। शाम ढलते ही काशीराम कॉलोनी, अर्जुन नगर कॉलोनी, जहानपुर, भुसौरिया, खुटार मार्ग पर न्यू बादल सिटी के पास नशे के कारोबारी देखे जाते हैं।
अगर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करे तो युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जाने से बच सकती है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।