Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा वैज्ञानिक मुनीर ने किया देश का नाम रोशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:42 PM (IST)

    ग्राम गोरिया के निवासी मुनीर खान ने फिर से जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

    युवा वैज्ञानिक मुनीर ने किया देश का नाम रोशन

    लखीमपुर : ग्राम गोरिया के निवासी मुनीर खान ने फिर से जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। युवा वैज्ञानिक मुनीर को कोलकाता में 11वें अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन में इमर्जिंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। कॉरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के पालन करते हुए वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मान समारोह में आउट स्टैंडिग साइंटिस्ट अवार्ड आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर शंकर कुमार नाथ के साथ मुनीर खान को इमर्जिंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया। मुनीर ने अब तक 16 रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल फॉर कॉन्फ्रेंस में प्रकाशित कर के अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

    इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा युवा वैज्ञानिक सम्मान, उत्तराखंड सरकार द्वारा इमर्जिंग साइंटिस्ट अवार्ड, सर सीवी रमन साइंटिफिक अवार्ड, एआईसीटीई द्वारा आउटस्टैंडिग इन्नोवेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। मुनीर की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय गौरिया व इंटरमीडिएट शहर के सीएमएस से हुई। उन्होंने बाद में बिड़ला इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिग में बीटेक किया। जब मुनीर एक वर्ष के थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया। पिता की मृत्यु के बाद पढ़ाई का जिम्मा माता जाफरी बेगम व बड़े भाइयों ने उठाया। बेहद गरीबी में पले बढ़े मुनीर पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं।

    जरूरतमंद महिलाओं के रोजगार के लिए आगे आई संस्थाएं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आदि शक्ति फाउंडेशन ने महिला आजीविका मिशन का शुभारंभ किया है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह ने किया। समाजसेवी डॉ इरा श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। बिन पूंजी लगाए महलाएं घर पर समान पहुंचा कर पांच हजार रुपये से ऊपर धन अर्जित कर सकती हैं। सभी वस्तुएं प्रत्येक घरों में इस्तेमाल की जाती हैं। मूल्य भी बाजार से कम रहेगा। अभी तक इस अभियान से 60 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। इस दौरान सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब, धारा फाउंडेशन, योग संस्थान, स्त्री सेवा से समिति, खत्री महासभा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, भारतीय अवधी समाज समेत तमाम सी संस्थाओं की महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

    comedy show banner
    comedy show banner