फिर बनाया अमन ने विश्व रिकॉर्ड
लखीमपुर : एक बार फिर यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर 17 साल के
लखीमपुर : एक बार फिर यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर 17 साल के अमन गुलाटी ने जिले का नाम रोशन किया है। मुहल्ला नई बस्ती निवासी अमन गुलाटी ने गुरु नानक इंटर कॉलेज के परिसर में सिख पंथ के दसवें गुरु,गुरु गो¨वद ¨सह का 35 फुट लंबा और 23 फुट चौड़ा चित्र हाथ से बनाकर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मालूम हो कि इससे पहले अगस्त में अमन गुलाटी ने राखी बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। विश्व की सबसे बड़ी राखी आवास विकास कॉलोनी में नहर के किनारे बनाकर दिखाई थी। उस समय भी विश्व रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आई थी। मंगलवार को भी गुरु गो¨वद ¨सह के इस विशालकाय चित्र को क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी की मौजूदगी में जब गुरु नानक इंटर कॉलेज के परिसर में लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया। उस समय भी पंजाब के भ¨टडा जिले से चीफ एडिटर सबाबी मंगल के नेतृत्व में यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद थी। जिसने अमन के इस चित्र को एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया है। अमन गुलाटी ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने माता पिता से मिली है। इससे पहले जो तेरह देशों में अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता हुई थी, उसमें भी उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला था। जिसमें उन्होंने, बेटी बचाओ पर अपना चित्र बनाया था। अमन इस समय दिल्ली में एक विद्यालय से प्राइवेट चित्रकला के 12 वीं कक्षा के छात्र है। अमन के पिता प्रदीप ¨सह गुलाटी शहर में एक कपड़ा व्यवसाई है। इस सफलता पर प्रसन्न अमन गुलाटी ने सफलता का श्रेय माता पिता को दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने की। इसके साथ ही उन्होंने अमन गुलाटी के कार्य की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि अमन को राज्य और केंद्र सरकार पुरस्कृत भी करेगी। इस मौके पर गुरूनानक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सेवक ¨सह अजमानी ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अमन का नाम प्रस्तावित करने की बात कही। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव, तृप्ती अवस्थी तथा अरिवंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।