नवनिर्मित रेल अंडरपास बना राहगीरों के लिए मुसीबत
लखीमपुर : नेशनल हाईवे 24 पर स्थित सोनौआ तिराहा से शाहाबाद जाने वाले मार्ग पर रेल विभाग की
लखीमपुर : नेशनल हाईवे 24 पर स्थित सोनौआ तिराहा से शाहाबाद जाने वाले मार्ग पर रेल विभाग की लापरवाही के चलते नवनिर्मित अंडरपास पर जलभराव होने से राहगीरों के लिए मुसीबतें बनी हुई है। बीती 13 सितंबर को समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सैकड़ों क्षेत्रवासियों के साथ यहां पर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर विशाल आंदोलन की बात कही थी। कस्बा जंगबहादुरगंज, उचौलिया, पसगवां, मैगलगंज, बरबर स्थानों से शाहाबाद, फर्रुखाबाद जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। गन्ना पेराई सत्र के दौरान मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए इस रास्ते का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है। बारिश से पहले मार्ग को यातयात के लिए खोल दिया गया लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था न किये जाने से अंडरपास के नीचे कई फिट गहरा पानी भर गया। बीते लगभग एक माह से पानी भरे होने के कारण सोनौआ, ररी, नगरिया, आलमनगर, लोनी, शाहाबाद, मझिला, सकरा सहित दर्जनों गांवों के लोगो को आवागमन में मुसीबतें झेलनी पड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।