Ajgar : खेत में जैसे ही पहुंचा किसान सामने आ गया विशालकाय अजगर; इसके बाद किसान ने किया यह काम...
Khet Main Ajgar बता दें कि पिछले काफी दिनों से खेतों में अजगर निकलने की घटना सामने आ रही हैं। इससे पहले भी कई बार अजगर खेत में आ चुके हैं। इन सभी अजग ...और पढ़ें

संवादसूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर) : दुधवा जंगल से बाहर निकलकर अजगर इन दिनों खेतों में पहुंच रहे हैं। बीते 15 दिनों में तीन बार अजगर को पड़कर वनकर्मी जंगल में छोड़ चुके हैं। रविवार को कंपनी फार्म में एक किसान के खेत में अजगर सांप था। देखने में अजगर काफी बड़ा था। खेत में काम करने वाले श्रमिक जब खेत में पहुंचे तो उन्हें अजगर दिख गया।
इससे मजदूरों में भय पैदा हो गया। वह लोग खेत से वापस आ गए और वन विभाग को खेत में अजगर होने के सूचना दी। वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।