Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल में शिवानी ने लहराया सफलता का परचम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 May 2014 01:25 PM (IST)

    लखीमपुर : हाईस्कूल इलाहाबाद बोर्ड के नतीजे भी शानदार रहे। मेधावियों ने उच्चतम अंक पाकर वार्षिक परीक्षा में अपनी सफलता से लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। जिले में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा शिवानी वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। यह बालिका सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है। इन मेधावियों की आंखों में भविष्य के सुनहरे सपने भी तैरते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजों में सर्वाधिक अंक पाने वाली सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी वर्मा ने 95 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की है। शहर के मुहल्ला रामनगर कॉलोनी के सुरेश प्रकाश वर्मा की पुत्री शिवानी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं। दूसरे नंबर पर रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र भाष्कर त्रिवेदी ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भरतपुरी कॉलोनी गढ़ी रोड निवासी विजय कुमार त्रिवेदी के पुत्र भाष्कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं। इसके साथ ही जिले में 94 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे नंबर रहने वाले ओम साई इंटर कॉलेज लीलाकुंआ के छात्र कपिल यादव हैं। वीरपाल के पुत्र कपिल कुमार डॉक्टर बनना चाहते हैं। इसके बाद ओम साई विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लीलाकुंआ के प्रवीण कुमार ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

    गोला के विद्या मंदिर के छात्र अजय कुमार अवस्थी ने 93.83अंक प्राप्त कर गोला में टॉप किया। नवभारत पब्लिक स्कूल महेवागंज के छात्र चरनजीत सिंह ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। गोला के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अजय कुमार अवस्थी पुत्र मिलेश अवस्थी ने बताया कि वह आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसी क्रम में विद्यालय की टापटेन सूची में आकाश वर्मा 93.16, सक्षम शुक्ला 92.83, जीशान अंसारी 92.5, अंकुश वर्मा 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सनातन धर्म विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर की छात्रा अंशिका शुक्ला ने 93.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अंशिका प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। सिटी मांटेसरी विद्यालय के विभोर भारद्वाज ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के अभिषेक श्रीवास्तव ने 92.1, हर्षिता वर्मा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नवभारत पब्लिक इंटर कॉलेज के लवीस कुमार ने 91.5, अंशूपोरवाल ने 91.5, फैज91.3 अंक प्राप्त कर किया है। सनातन धर्म बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की श्रद्धा गुप्ता ने 91, आदर्श वर्मा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार नवभारत पब्लिक इंटर कॉलेज के प्राची भार्गव ने 91, देवेंद्र कुमार ने 91 व राहुलवर्मा ने भी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मिहिर कुमार ने 91.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

    रानी लक्ष्मी बाई इण्टर कॉलेज, शहाबुद्दीनपुर अजान खीरी के फत्ते सिंह पुत्र श्री गुरविन्दर सिंह 91.33 प्रतिशत, आकाक्षा बाजपेई पुत्री रामेंद्र बाजपेई 90.50, आकाक्षा वर्मा पुत्री सुरजन लाल वर्मा ने 90, मंजेश कुमार वर्मा 89.5, दीपक कुमार पुत्र राज कुमार 88.33, सुरभि वर्मा 88, रोहित पुत्र हरदयाल 87.83, सौरवी वर्मा पुत्री दिनेश कुमार वर्मा 87.17, श्वेता शुक्ला पुत्री उपदेश शुक्ला 86.16, स्वर्णिमा अवस्थी पुत्री संतोष कुमार अवस्थी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

    कारागार के बंदियों ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा : कारागार में निरुद्ध बंदियों ने भी हाईस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। मालूम हो कि शासन की मंशा के मुताबिक कारागार में चलाए जा रहे शिक्षा के कार्यक्रम के तहत कारागार में निरुद्ध पांच बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें तीन ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की।