एक साल में दूसरी बार महंगा हुआ दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सफर, रोज गुजरते हैं 10 हजार वाहन
पंकज राठौर के अनुसार एनएचएआई ने अप्रैल में टोल टैक्स बढ़ाया था। एनएचआईटी साउदर्न प्रोजेक्ट्स ने मैगलगंज टोल प्लाजा लेते ही 5 से 20 रुपये तक शुल्क बढ़ा ...और पढ़ें

पंकज राठौर, चपरतला। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा महंगाई की गणना करके अप्रैल माह मे टोल टैक्स मे बढ़ोत्तरी की गयी थी। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएचआईटी साउदर्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैगलगंज टोल प्लाजा को टेकओवर करते ही टोल शुल्क की दरों में 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़ी दरें बीती रात 10 जुलाई से लागू हो चुकी हैं।
बताते चलें कि अब अगले 20 सालों तक एनएचआईटी साउदर्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मैगलगंज टोल प्लाजा को संचालित करेगी। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर प्रतिदिन लगभग आठ हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।
मासिक पास मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के मानकों के अनुरूप 0 से 20 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत आने वाले नान कामर्शियल वाहन चालकों के लिए 350 रुपये प्रतिमाह शुल्क मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।
इसी साल पहले भी हुई थी बढ़ोत्तरी
इसी साल अप्रैल 2025 मे टोल शुल्क मे बढ़ोत्तरी की गई थी। उस समय करीब 5 से 50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई थी।
मैगलगंज टोल प्लाजा के मैनेजर अवधेश तोमर ने बताया कि एनएचआईटी साउदर्न प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा आकलन करके टोल शुल्क मे बढ़ोत्तरी की गयी है।
जो नया पुल और स्ट्रक्चर बनकर चालू हुआ है, जिसका शुल्क पहले इसमें नहीं जोड़ा गया था,बस उसी शुल्क को जोड़ा गया है।- सौरभ चौरसिया, पीडी, एनएचएआई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।