Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल सीमा पर संघर्ष जारी, पथराव कर जमीन कब्जाई

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 04:19 PM (IST)

    दोपहर में सैकड़ों की संख्‍या में नेपाली भीड़ भारतीय इलाके में घुस आई और एसएसबी पर पथराव करते हुए व‍िवादित जगह पर अपने झंडे गाढ़ दिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत-नेपाल सीमा पर संघर्ष जारी, पथराव कर जमीन कब्जाई

    लखीमपुर खीरी (जेएनएन)। भारत-नेपाल सीमा चेक पोस्‍ट पर एक द‍िन पहले हुई संघर्ष की घटना के बाद आज भी हिंसक झड़पें जारी हैं। दोपहर में सैकड़ों की संख्‍या में नेपाली भीड़ भारतीय इलाके में घुस आई और एसएसबी पर पथराव करते हुए व‍िवादित जगह पर अपने झंडे गाढ़ दिए। दोनों ओर से रुक-रुककर पथराव जारी होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत नेपाल सीमा पर चल रही हिंसक वारदात के दौरान नेपाल की भीड़ ने विवादित पिलर से करीब 15 मीटर भारत की ओर आकर अपना झंडा गाड़ दिया है । विवाद के दौरान इस मौके पर भारत की ओर से केवल सवा सौ जवान और करीब 400 लोगों की संख्या है । दोनों नेपालियों का विरोध करने में नाकाम है इसी वजह से विवादित सीमा के 15 मीटर अंदर घुसकर नेपालियों ने अपना कब्जा किया। नेपालियों की संख्यी करीब दो हजार बताई जा रही है। नेपाल बॉर्डर पर गौरीफंटा पुलिस चौकी में नेपाल व भारतीय अधिकारियों के बीच चल रही बैठक समाप्त। खीरी डीएम,एसपी और एसएसबी कमांडेंट और नेपाल के अधिकारी रहे मौजूद। दोनों देशों के अधिकारियों ने की शान्ति बनाए रखने की अपील।  बसही बॉर्डर पर हुई घटना के बाद अपराह्न 2:30 बजे तक बन्द रहा नेपाल और भारत के बीच आवागमन।

    भारत-नेपाल के सीमावर्ती ज‍िले लखीमपुर खीरी और कैलाली के अफसरों में गुरुवार शाम हुई वार्ता के बाद भी व‍िवाद निपटता नजर नहीं आ रहा। दूसरे द‍िन भी सीमा मारपीट और पथराव की घटनाएं देखने को म‍िली हैं। बॉडर क्षेत्र में भारी तनाव की वजह से आसपास के बाजार बंद हैं। सुबह भारतीय सीमा में घुसे कुछ नेपाली नागर‍िकों को इधर के लोगों ने पीट द‍िया। इसके बाद दोपहर होते-होते बवाल बढ़ गया। बड़ी संख्‍या में नेपाल की ओर से भाई ह‍िंसक भीड़ ने बसही पोस्‍ट पर एसएसबी को न‍िशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया।


    नेपाली भीड़ ने नोमेंस लेंड के पास व‍िवाद‍ित जगह पर कब्‍जा भी कर लिया। जवाब में भारतीय नागर‍िक भी मैदान में उतर आए। देखते-देखते जवाबी पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। पता होते ही खीरी प्रशासन ने कई थानों के फोर्स के साथ पीएसी मौके पर भेज दी है। बसही पोस्‍ट पर अभी भी दोनों ओर से पथराव जारी है। खीरी के पुल‍िस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हैं। नेपाल के अफसरों को मौके बुलाकर वार्ता के प्रयास जारी हैं।