नेपाल ने भारत से हरी सब्जियों के आयात पर लगाई रोक
नेपाल के पहाड़ी जिलों में हरी सब्जी का उत्पादन शुरू हो चुका है और स्वदेशी उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नेपाल ने यह कदम उठाया है। ...और पढ़ें

गौरीफंटा (लखीमपुर): कैलाली कस्टम कार्यालय नेपाल ने आलू व प्याज को छोड़कर अन्य भारतीय हरी सब्जियों के आयात पर रोक लगा दिया है। इससे भारत से हरी सब्जियों का निर्यात करने वाले आढ़तियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
भारत व नेपाल आपस में मित्र देश होने के कारण नेपाल भारत से तमाम तरह के खाद्यान्न व अन्य उपयोगी सामग्री आयात करता है जिसमें हरी सब्जियां भी शामिल हैं। लॉकडाउन के समय भी जब सीमा सील है तब भी भारत आवश्यक खाद्यान्न व पेट्रोलियम पदार्थ, गैस तथा दवाएं व मेडिकल उपकरण और फल फूल नेपाल भेज रहा है, लेकिन बुधवार को नेपाल कस्टम ने भारतीय हरी सब्जियों का भारत से नेपाल के लिए भेजने पर रोक लगा दी है। नेपाल कस्टम ने व्यापारियों से कहा है कि अब केवल आलू व प्याज का ही आयात होगा। इसके आलावा कोई सब्जी लेकर न आये क्योंकि उसको आयात करने की परमीशन नहीं है। इससे आढ़तियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। कस्टम अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हरी सब्जियों का कोई ट्रक नेपाल नहीं गया। इसके पीछे बताया जा रहा है कि नेपाल के पहाड़ी जिलों में हरी सब्जी का उत्पादन शुरू हो चुका है और स्वदेशी उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नेपाल ने यह कदम उठाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।