Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर चला अखंड रुद्राभिषेक, तीर्थो पर उमड़े भक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Feb 2018 09:29 PM (IST)

    लखीमपुर: महाशिवरात्रि का पर्व जिले भर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालय

    दिनभर चला अखंड रुद्राभिषेक, तीर्थो पर उमड़े भक्त

    लखीमपुर: महाशिवरात्रि का पर्व जिले भर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालयों में बुधवार सुबह से पूजापाठ का क्रम जारी रहा। शहर के अलावा आसपास के तीर्थ छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ, लिलौटीनाथ, देवकली, मथना आदि में भी रुद्राभिषेक कराने वालों का तांता लगा रहा। रात से ही शिवभक्तों ने मंदिरों में डेरा डाल दिया था। पूजापाठ की तैयारियां शुरू हो गई थीं। भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिरों से मंत्रोच्चार की ध्वनि सुनाई देने लगी। लाउडस्पीकरों के माध्यम से मंत्रोच्चार की ध्वनि और बाहर तक लगी भक्तों की कतारें देखकर त्योहार की धूम से ही मालूम पड़ रही थी। शहर के भुईफोरवानाथ मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में रात तक पूजा पाठ का क्रम चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनकामेश्वर मंदिर में भी भक्तों की सुबह से भीड़ रही। इसके अलावा लिलौटीनाथ मंदिर में महंत मोहन गिरी ने भक्तों को पूजा पाठ कराई। वहीं मंदिर परिसर में दूर-दराज से आए भक्तों ने रामचरित मानस के अखंड पाठ भी किए। पूरे मंदिर परिसर में भक्तों का जमावड़ा लगा है। उधर राजा जन्मेजय की यज्ञ स्थली देवकली में पौराणिक मंदिर बाबा देवेश्वर नाथ में सुबह से पूजा पाठ का क्रम जारी रहा। तो उधर चंद्रकला आश्रम के द्वादस शिव¨लगों वाले मंदिर में महंत भवानी प्रसाद उपाध्याय व आचार्य प्रमोद दीक्षित ने रुद्राभिषेक कराया।

    गोला गोकर्णनाथ संवादसूत्र के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक शिवालय के समीप नीलकंठ मैदान में आयोजित पंचम महारुद्राभिषेक एवं पार्थिव पूजन आयोजन मंत्रोच्चार व विधिवत पूजन के साथ संपन्न हुआ। पंडित रामदेव शास्त्री के आयोजन में हुए इस कार्यक्रम में 108 पार्थिव शिव¨लग पर सैकडों यजमानों ने जोड़ों के साथ बैठकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। पौराणिक शिवालय के समीप नीलकंठ मैदान महाशिवरात्रि पर पूरी रात्रि शिव स्त्रोतों व मंत्रों से गूंजता रहा। विशाल पंडाल में दूधिया रोशनी के प्रकाश में सजी 54 वेदियों पर पार्थिव शिव¨लग के पूजन-अर्चन के लिए 54 वेदियों पर 108 सपत्नीक यजमानों ने भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक किया। आचार्य पंडित रामदेव शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रात्रि के चारों पहरों में भगवान का विशेष पूजन संपन्न कराया। इससे पूर्व डीएम शैलेंद्र कुमार ¨सह, पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा ने भगवान शिव के चित्र के समक्ष पूजन- अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर महारुद्राभिषेक का शुभारंभ कराया। आयोजन में पंडित रामदेव शास्त्री के सानिध्य में दुग्ध, घी, शहद, गंगाजल, गन्ने का रस, पुष्प, जल, फल फूल, भांग धतूरा आदि से भूतभावन भगवान आशुतोष का अभिषेक कराया। धार्मिक अनुष्ठान में डीएम शैलेंद्र ¨सह, पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा, एडीएम उमेश चंद्र, एसडीएम डॉ. योगानंद पांडेय, नायब तहसीलदार विकासधर दुबे, अतुल अग्रवाल, रेंजर उमेश चंद्र राय, अनिल शारदा, अवधेश कुमारमिश्र, अवनि कुमार पांडे, निर्देश दीक्षित, रामकृष्ण गुप्ता आदि यजमान मौजूद रहे। उधर कंजा बाबा हनुमान मंदिर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग का अभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य करुणाशंकर द्वारा यजमान अवधेश जायसवाल, राजेश गुप्ता आत्मप्रकाश, राकेश तिवारी, सुरेश शर्मा आदि से द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक कराया।

    खजुरिया: इलाके में ऐतिहासिक शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास के गांवों के साथ ही पड़ोसी मुल्क नेपाल के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपजिलाधिकारी ने भी मेले का निरीक्षण किया। खजुरिया में शिवरात्रि के अवसर पर छह दशक से कुटी नामक स्थान पर ऐतिहासिक विशाल मेला लगता है जिसमें पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली आदि के दुकानदार विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाते हैं। कुट के अंदर ही अछैबर साधु की समाधि भी है। इसी परिसर में लगभग 200 वर्ष पुराना एक पीपल का पेड़ है जहां शिवरात्रि के दिन शिव भक्त पूजा अर्चना करने के बाद साधु की समाधि और उसके बाद पास ही में बने शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना करते हैं। कुटी परिसर में अछैबर साधु के परिजन रहते हैं। मेले की भीड़ का यह आलम रहता है कि खजुरिया चौराहे से चारों तरफ की सड़कों पर लगभग एक किमी तक सर ही सर दिखाई देता है।

    ईसानगर: थाना परिसर में स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था। इस अवसर पर विधायक बालाप्रसाद अवस्थी ने मंदिर में रुद्राभिषेक कर पंडितों को दक्षिणा के साथ अंग वस्त्र भेंट कर पुण्य अर्जित किया। इसके अलावा मनकामेश्वर मंदिर पुराना गन्ना सेंटर श्री चंडिकेश्वर नाथ मंदिर बीर ¨सहपुर सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर रायपुर सहित अन्य मंदिरों में पूजन का कार्यक्रम किया गया। महाशिवरात्रि पर हुआ भंडारा, भक्तों ने ग्रहण किया।

    बरमबाबा: क्षेत्र के प्रसिद्ध जंगली नाथ स्थान पर दोपहर बाद विशाल भंडारा रखा गया। जिसमें आस पास के गांवों के तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भ रा थाना क्षेत्र के गांव बिरियाटांडा के समीप जंगली नाथ धार्मिक रूप से प्रसिद्ध स्थान हैं। यहां पर समय समय पर धार्मिक अनुष्ठानों, पूजा-पाठ, हवन आदि का आयोजन किया जाता है। इस बार शिवरात्रि के मौके पर यहां भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया।

    पलिया कलां/गौरीफंटा: नगर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। वहीं नेपाल में भी यह पर्व परंपरागत अंदाज में मनाया गया।

    अमीर नगर: बाबा टेढेनाथ का शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है, जहां पर श्रद्धालु आकर अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner