Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदा नदी में डूबे चार लड़के, दो के शव बरामद; लखीमपुर रहने वाले थे किशोर

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:58 PM (IST)

    सीतापुर के पास शारदा नदी में नहाते समय चार किशोर डूब गए जिनमें से दो के शव बरामद हुए हैं। ये किशोर लखीमपुर के हसनपुर कटौली गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर पुलिस और गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की। अविनाश और उत्कर्ष के शव मिल गए हैं जबकि राहुल और देवांश की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।

    Hero Image
    लखीमपुर के गांव हसनपुर कटौली के रहने वाले थे किशोर। प्रतीकात्‍मक

    संसू, जागरण, तंबौर (सीतापुर)। अकबरपुर गांव के पास शारदा नदी में नहा रहे चार किशोर शुक्रवार को डूब गए। इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) के गोताखोर भी बुलाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर के हसनपुर कटौली निवासी अविनाश शुक्ला (14), उत्कर्ष मिश्रा (14), राहुल शुक्ला (13) व देवांश दीक्षित (14) अकबरपुर गांव के पास शारदा नदी में नहा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच चारों गहरे पानी में चले गए। शाम तक उनके डूबने की जानकारी किसी को नहीं हो पाई।

    ग्रामीणों ने नदी के किनारे चप्पल और कपड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण गोताखोरों ने तलाश शुरू की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर अविनाश व उत्कर्ष के शव बरामद कर लिए गए। वहीं, राहुल व देवांश की तलाश जारी है l

    बुलाया गया राज्य आपदा मोचन दल

    तंबौर पुलिस ने राज्य आपदा मोचन दल के गोताखोरों को बुलाने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र लिख दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य आपदा मोचन दल के गोताखोर शनिवार सुबह से राहुल और देवांश की तलाश करेंगे।

    लेखपाल ने पुष्टि की तब पहुंची पुलिस

    ग्रामीणों की सूचना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस घटना को लखीमपुर इलाके का मानती रही। इसके बाद अकबरपुर के लेखपाल विक्रम सिंह घटनास्थल पर पह़ुंचे। उन्होंने घटनास्थल तंबौर में होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस जागी।

    शरादा नदी में चार किशोरों के डूबने की आशंका है। इसमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। - राकेश सिंह, थानाध्यक्ष तंबौर

    comedy show banner
    comedy show banner