61 लाख से होगा खीरी रोड का चौड़ीकरण
रोडवेज बस अड्डे के आगे सौजन्या चौक से खीरीटाउन तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। ...और पढ़ें

लखीमपुर : रोडवेज बस अड्डे के आगे सौजन्या चौक से खीरीटाउन तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके दोनों तरफ लगाए गए बिजली के पोल हटवा कर अंडरग्राउंड वायरिग की जाएगी। लगभग 61 लाख रुपये से इसके चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। यह सारा काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसलिए इसकी तैयारी नगर पालिका ने शुरू कर दी है। इसका टेंडर भी हो चुका है।
आवागमन में दिक्कत न हो तथा ट्रैफिक भी नियंत्रित रहे, इसके लिए नगर पालिका परिषद ने यह योजना तैयार की है। इसे डॉन बॉस्को के निकट पड़ने वाले रजबहे तक नगर पालिका की सीमा तक सड़क चौड़ी करके हॉट मिक्स से बनाया जाएगा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश ने बताया कि करीब 61 लाख रुपये की लागत से इस सड़क को चौड़ा किया जाना है। इससे पहले 99 लाख रुपये से हॉट मिक्स बनाने के लिए पहले से योजना है। सौजन्या तिराहे से नहर के आगे नगर पालिका सीमा तक यह सड़क चौड़ी होगी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शहर की यह रोड खीरीटाउन से आवागमन के लिए सबसे व्यस्त सड़क है। इस पर रोडवेज बसों का भी ज्यादा आवागमन होता है। इसके लिए इसके चौड़ीकरण के साथ-साथ इसकी वायरिग भी हटवाए जाने की जरूरत है, जिसके लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब काम शुरू किया जाना है। सड़क की कुल लंबाई 600 मीटर
कुल खंभे : 40, जिसमें एक जगह ट्रांसफार्मर
11 केवीए की लाइन खंभों की दूरी एक दूसरे से 15 मीटर
दुर्घटना में तीन लोग घायल हैदराबाद थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सोनपाल (60) पुत्र नत्थू, सोनपाल (45) पुत्र रामप्रसाद व राममूर्ति (25) पुत्र नन्हें निवासी ग्राम तहा खुर्द थाना खुटार जिला शाहजहांपुर हैदराबाद थाना के ग्राम ककलापुर से मजदूरी कर बाइक से घर आ रहे थे। खुटार मार्ग पर ग्राम वगुली के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें तीनों घायल हो गए। उनको इलाज के लिए एंबुलेंस से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसमें से सोनपाल (60) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।