Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमती फोटो ऑफ द मंथ में ओमप्रकाश व नीरज की तस्वीर चयनित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 06:05 AM (IST)

    फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मार्च माह के लिए ओमप्रकाश मौर्य व अप्रैल माह के लिए नीरज कुमार की तस्वीर का चयन किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोमती फोटो ऑफ द मंथ में ओमप्रकाश व नीरज की तस्वीर चयनित

    लखीमपुर : गोमती सेवा समाज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले फोटोग्राफी प्रतियोगिता गोमती फोटो ऑफ द मंथ अवार्ड मार्च माह के लिए ओमप्रकाश मौर्य व अप्रैल माह के लिए नीरज कुमार की तस्वीर का चयन किया गया है। ओमप्रकाश द्वारा मोबाइल से खींची तस्वीर जिले के पारसनाथ धाम के निकट मड़ियाघाट की है और वहीं नीरज द्वारा लिया गया चित्र लखनऊ के कुड़िया घाट पर बनाया गया है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक नेचर फोटोग्राफर सतपाल सिंह ने बताया कि मानव ह्रदय पर तस्वीरों का प्रभाव शब्दों से बहुत अधिक पड़ता है। क्योंकि कई बार शब्द सिर्फ मन व बुद्धि तक ही पंहुच रखते हैं। इसलिए विगत दो वर्षों से गोमती सेवा समाज द्वारा सेव गोमती अभियान के अंतर्गत गोमती फोटोग्राफी अवार्डस का आयोजन किया जा रहा है। गोमती सेवा समाज के उपाध्यक्ष अनुभव गुप्ता ने बताया कि फोटो प्रतियोगिता में गोमती व उसकी सहायक नदियों के सभी पहलुओं को दर्शाती तस्वीरें आती हैं और हम लोग यही प्रयास करते हैं कि नदियों से जुड़े सभी पहलुओं की तस्वीरों को सम्मिलित कर सकें व समाज के सामने गोमती की वह छवि सामने आए जिसमे गोमती की यथा स्थिति प्रकट होती हो। तस्वीरों के माध्यम से गोमती की स्थिति देखकर शायद समाज के मन पर कुछ प्रभाव पड़े व सभी जन इन नदियों के प्रति अपने कर्तव्य को समझें व इन्हें गंदा व दूषित होने से बचाएं। सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि इस फोटो प्रतियोगिता में गोमती व उसकी सहायक नदियां जिसमे सई, कठिना, सरायन, छोहा, सुखेता आदि अन्य नदियों की तस्वीरें भेज सकते हैं। जिसमे नदियों का प्राकृतिक सौंदर्य, उसमे पाए जाने वाले जीव-जंतु बढ़ रहे अतिक्रमण, खनन, प्रदूषण व दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं की तस्वीरों को साझा करके फोटो ऑफ द मंथ अवार्ड में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फेसबुक पर बने गोमती फोटोग्राफी कांटेस्ट ग्रुप में तस्वीरें साझा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें