Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाली-खड़ंजों की बदहाली, अवैध शराब बिगाड़ रही गांवों की तस्वीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 11:05 PM (IST)

    पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी गोटें बिछानी शुरू कर दी हैं।

    Hero Image
    नाली-खड़ंजों की बदहाली, अवैध शराब बिगाड़ रही गांवों की तस्वीर

    लखीमपुर : पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी गोटें बिछानी शुरू कर दी हैं। ब्लॉक दशकों पूर्व अमीरनगर के समीप कुंभी गांव में होने के कारण कुंभी ब्लॉक के रूप में पहचाना गया, लेकिन बदलते वक्त के साथ इसका समस्त कार्य गोला में लखीमपुर रोड पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय से होता है। विस्तृत व भौगोलिक रूप से बड़े क्षेत्र में होने के कारण ब्लॉक के लोगों को तमाम कामकाज के लिए लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करके गोला आना पड़ता है। ये ग्रामीणों की सबसे अहम समस्या है, जिसमें उन्हें समय व आर्थिक रूप से दिक्कतें होती हैं। इस ब्लॉक के तमाम गांवों में सड़क, नाली, खडं़जों की बदहाली व सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई न किए जाने से लोगों को गंदगी व संक्रामक बीमारियों को झेलने के लिए विवश होना पड़ता है। ब्लॉक के अधिकांश गांवों में अवैध शराब की मार से आएदिन ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ता है। गोला देहात के ग्राम भुसौरिया सहित कई अन्य ग्रामों में शाम होते ही अवैध कच्ची शराब की मंडी सज जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि तमाम योजनाओं के लिए बिचौलियों के चंगुल में फंसकर आर्थिक शोषण के लिए विवश होना पड़ता है। ब्लॉक कुंभी क्षेत्र में नाली, सड़क, खड़ंजा आदि की बदहाली को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। क्षेत्र में कहीं आबादी तो कहीं लिक मार्गों पर सड़क आदि का निर्माण न कराए जाने को लेकर दिक्कतें बनी हुई हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों पर अपने चहेतों के काम कराने, सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर भी लोगों में रोष बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई तस्वीर के समीकरण

    बड़े स्तर पर क्षेत्रीय विधायक व जनता ने परिसीमन की बात को मुद्दा बनाया, लेकिन फिलवक्त अभी परिसीमन नहीं हो सका। इस कारण संभावित उम्मीदवारों सहित निवर्तमान प्रधानों में अपने कराए गए विकास कार्यों को लेकर खुशी है कि उनके मतदान क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं है। चुनाव प्रचार-प्रसार के अन्य साधनों के साथ इस बार इंटरनेट मीडिया पर भी प्रधान पद के सैकड़ों दावेदार अपने फोटो डालकर जनता लुभाने में जुट गए हैं। इस प्रचार में कहीं विकास न होने, तो कहीं सड़क, तो कहीं नाली न बनने, तो कहीं निवर्तमान प्रधानों के जनता से सीधे संवाद न करने के मुद्दे को लेकर तीखे व्यंग झेलने पड़ रहे हैं। मतदाता ओम प्रकाश कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं में लाभार्थियों का नाम शामिल होने के बावजूद जनप्रतिनिधियों की मर्जी के कारण लोगों को योजना का भरपूर लाभ नहीं मिलता। प्रधान ऐसा होना चाहिए जो निष्पक्ष तरीके से काम करके जनता को लाभ दिलाए। युवा मतदाता लकी पहली बार वोट डालेंगे। उनका कहना है कि प्रधान शिक्षित होना चाहिए, जिससे कि वह ग्राम के विकास के साथ सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बेहतर समझ सके और उनका लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर क्रियान्वयन करा सके। सोनी कहती हैं कि प्रधान निष्पक्ष व ईमानदार छवि का होना चाहिए। अपराधी व दबंग व्यक्ति किसी दशा में प्रधान नहीं होना चाहिए। पूनम का कहना है कि गांव की सड़क, नाली, खड़ंजा सहित लिक मार्गों को बनाया जाए। गंदगी व जलभराव वाली जगहों को सही कराया जाए।