Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारी और कुटीर उद्योगों की कमी से जूझ रहे युवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 11:05 PM (IST)

    ग्रामीण अंचलों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेरोजगारी और कुटीर उद्योगों की कमी से जूझ रहे युवा

    लखीमपुर : ग्रामीण अंचलों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। दावेदारों को बस आरक्षण सूची घोषित होने का इंतजार है। आरक्षण सूची आते ही चुनावी पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा, वहीं मतदाता भी दावेदारों को सीट आने पर चुनाव लड़ने की सलाह देने लगे हैं। युवा मतदाता अपने गांव की सरकार बनाने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत के युवा अब जाति और व्यक्तिगत लाभों से ऊपर उठकर ग्राम पंचायत में विकास की अवधारणा की सार्थकता सिद्ध करने के लिए उस व्यक्ति को प्रधान के रूप में चुनना चाहते हैं, जो ग्राम पंचायत के विकास में अपना श्रेष्ठ योगदान दे सके। बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए क्षेत्र में लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपाय कर सकें, क्योंकि क्षेत्र में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरियों के लिए कोई उद्योग नहीं है। शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। इसके कारण युवाओं को छोटी-मोटी नौकरी करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। वहीं 38 से 40 गांवों वाली ब्लॉक की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 10, ग्रंट नंबर 11 में मात्र एक एक सफाईकर्मी नियुक्त है। इससे नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।

    बांकेगंज ब्लॉक ब्लॉक में मतदाताओं की संख्या ..176292

    ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद..110

    ब्लॉक में ग्राम पंचायतें ..50

    प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या .1990

    शौचालय लाभार्थियों की संख्या ..8884

    उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों की संख्या .3564 बोले मतदाता पहली बार मतदान करने के लिए तैयार ग्रंट नंबर 11 के स्नातक अनिकेत वर्मा कहते हैं कि हम ऐसा प्रधान चुनना चाहते हैं, जो भेदभाव रहित होकर गांवों का संपूर्ण विकास करा सके। सरकार से आने वाली योजनाओं का बिना भेदभाव किए पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाए। ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। पंचायतों का विकास उसी के इर्द-गिर्द घूमता है। इसलिए हमें सोच समझकर ग्राम पंचायत के प्रधान का चुनाव करना है। ग्रंट नंबर 11 महरताला गांव में पुत्रवधू बनकर आईं राधा पत्नी आशीष भी पहली बार मतदान करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि प्रधान के रूप में चुने जाने के लिए उस प्रत्याशी को मतदान करेंगी, जो जातिगत आधार पर वोट मांगने की बजाय ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर वोट मांगेगा। परिवार को व्यक्तिगत लाभ देने का वादा करने की बजाय हमारे गांव के विकास का वादा करेगा। ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 10 के अमीनगर निवासी पुलकित कहते हैं कि हम ग्राम पंचायत का ऐसा प्रधान चुनना चाहते हैं, जो ईमानदारी से विकास कार्यों में तेजी ला सके। बांकेगंज निवासी वेदप्रकाश गुप्ता कहते हैं कि हम प्रधान पद के रूप में उस व्यक्ति को चुनना चाहते हैं, जो अपनी ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं को समान रूप से देखने की क्षमता रखता हो। चाहे वह पक्ष में मतदान करने वाले हो चाहे विपक्ष में, जिससे कि वास्तविक लोकतंत्र की झलक दिखाई दे।